कानपुर ट्रेन एक्सीडेंट की जांच IB और यूपी पुलिस को सौंपी, साजिश के तहत हादसा होने की आशंका

Kanpur Train Accident: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे की जांच आईबी और यूपी पुलिस को सौंपी गई है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रैक पर कोई बोल्डरनुमा चीज रखी थी, जिससे इंजन के टकराने से यह हादसा हुआ।

साबरमती एक्सप्रेस हुई डिरेल

मुख्य बातें
  • कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी
  • रेल की पटरी पर रखी थी बोल्डरनुमा चीज
  • साजिशों के तहत कराया गया हादसा- रेलवे सूत्र

Kanpur Sabarmati Train Accident: कानपुर में देर रात हुए रेल हादसे की जांच आईबी और यूपी पुलिस को सौंपी गई है। रेलवे सूत्रों ने के अनुसार यह हादसा बड़े साजिशों के तहत कराया गया है। रेल की पटरी पर बोल्डरनुमा एक चीज रखी हुई थी। जिससे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकरा गया और 22 कोच पटरी से उतर गए। इससे पहले भी देखा गया है कि यूपी में कई बार पटरी पर ऐसी वस्तु रखी हुई मिली, जिससे बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा था। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है।

हादसे से जुड़े साक्ष्य सुरक्षित

ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गई। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदबाद जा रही थी। तभी कानपुर में ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। यह हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रैक पर ट्रेन के किसी वस्तु से टकराने के कारण तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं और सभी साक्ष्य सुरक्षित हैं।

कई ट्रेनों के बदले गए रूट

हादसे वाली जगह से यात्रियों को बस में बैठा कर कानपुर रेलवे स्टेशन लाया गया है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है। इस रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।

End Of Feed