Kanpur Sagar National Highway : UP-MP को मिली रफ्तार की धार, खुलने वाला है लखनऊ-भोपाल 4 लेन Highway

Kanpur-Sagar 4 Lane National Highway Route Map : यूपी-एमपी बुंदेलखड़ हिस्से को रफ्तार की सौगात मिल चुकी है। आने वाले दिनों में लखनऊ से भोपाल का सफर आसान होने वाला है। इधर, कानपुर से कबरई और उधर सागर से कबरई तक फोरलेन हाईवे (Kanpur-Sagar Four Lane) के निर्माण से कम समय में सफर पूरा होगा। चलिए जानते हैं ये हाईवे किन-किन शहरों से होकर गुजरेंगे?

हाईवे

Kanpur-Sagar 4 Lane National Highway Route Map : उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की आपसी कनेक्टिविटी को धार देने के लिए फोरलेन हाईवे प्रस्तावित है। इधर, कानपुर से कबरई (महोबा) समानांतर हाईवे निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) की ओर से एनओसी मिल चुकी थी। यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) की तर्ज पर तैयार होने वाला यह 112 किमी लंबा हाईवे कानपुर नगर, देहात, हमीरपुर और महोबा से होकर गुजरेगा। यह हाईवे से लखनऊ–कानपुर से हमीरपुर होते हुए छतरपुर के रास्ते भोपाल तक जाएगा। इससे लंबी दूरी का आवागमन आसान हो जाएगा। साथ ही नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे (Naubasta-Hamirpur Highway) पर लगने वाले जाम से राहगीरों को निजात मिलेगी।

उधर, कबरई से सागर तक इसे जोड़ने के लिए 223 किलोमीटर कबरई-सागर फोर टू सिक्स लेन (Kabrai-Sagar Four Lane) के जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट पर पिछले पांच साल से कार्य चल रहा है। यह नेशनल हाईवे एमपी-एमपी (UP-MP National Highway) को आपस में जोड़ेगा। इन दोनों प्रोजेक्ट का कार्य 2026 में पूरा कर जनता को समर्पित करने का लक्ष्य है।

End Of Feed