Kanpur: आठ फुट गहरी सुरंग खोद बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम से 94 लाख के गहने कर दिए पार, हड़कंप

Kanpur SBI Bank Robbery: कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के स्थित एसबीआई बैंक भौंती शाखा से चोरों ने करीब 94 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी कर लिए। ये शातिर अपराधी करीब आठ फीट लंबी सुरंग खोदकर बैंक में घुसे थे। पुलिस को शक है कि इस वारदात को पेशेवर अपराधियों ने पूरी साजिश के साथ अंजाम दिया। पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

मुख्य बातें
  • एसबीआई बैंक की भौंती शाखा में सुरंग खोदकर हुई चोरी
  • चोरों ने आठ फीट लंबी और तीन फीट चौड़ी सुरंग स्‍ट्रांग रूम तक खोदी
  • पुलिस को शक 5 से अधिक पेशेवर अपराधियों ने किया वारदात


Kanpur SBI Bank Robbery: कानपुर के एक बैंक से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती में स्थित एसबीआई बैंक के स्ट्रांग रूम से चोरों ने करीब 94 लाख रुपये पार कर दिए। चोर वीरवार रात को करीब आठ फीट लंबी सुरंग खोदकर बैंक में घुसे थे। इस चोरी की जानकारी तब मिली, जब शुक्रवार सुबह बैंककर्मी ऑफिस पहुंचे। बैंक में सुरंग देख बैंककर्मी दंग रह गए। तत्‍काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर जांच कर सबूत एकत्रित किए। बताया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम के लॉकर से कुछ फिंगरप्रिंट मिले हैं, हालांकि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद नहीं हुए हैं।

एसबीआई बैंक मैनेजर नीरज राय ने बताया कि, चोरों ने बैंक के बगल में मौजूद एक खाली प्लॉट में उगी झाड़ियों के बीच से सुरंग खोदनी शुरू की। यह सुरंग तीन मीटर गहरी और करीब आठ फीट लंबी है। चोर इस सुरंग से सीधे बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए। इससे पता चलता है कि चोरों ने पहले से ही रेकी कर पूरा प्‍लान तैयार किया था। चोर बैंक का गोल्ड वॉल्ट तोड़कर उसमें रखा करीब 1.812 किलो के सोने के जेवर चोरी कर ले गए हैं। इसकी कीमत 94 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। बैंक मैनेजर के अनुसार, चोरी हुए ये गहने 29 ग्राहकों के हैं। इन ग्राहकों ने सोना गिरवी रखकर लोन लिया था।

शातिर और पेशेवर अपराधियों ने पूरी प्‍लानिंग के साथ की वारदात

End Of Feed