पीड़ित महिला से अकेले में मिलना, दोस्ती करना चाहता था SI, ऑडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

Kanpur News : पीड़िता के मुताबिक उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह एक दूसरे युवक के संपर्क में आ गई। इस दौरान उसकी वीडियो पर युवक से बातचीत होती रही। हालांकि, युवक ने इस वीडियो बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली। इस वीडियो के आधार पर वह महिला से मिलने के लिए जिद करने लगा।

कानपुर में एसआई सस्पेंड।

Kanpur News : उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो खाकी को बदनाम करने और उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने से नहीं हिचकते। कानपुर के एक एसआई ने ऐसा ही काम किया है। दरअसल, कानपुर के घाटमपुर पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बाहर आई है। इस रिकॉर्डिंग में वह मदद मांगने आई महिला से दोस्ती करने एवं अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाता सुनाई देता है। यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुई है।

संबंधित खबरें

एसआई के अनुरोध को महिला ने ठुकराया

संबंधित खबरें

10 मिनट के इस ऑडियो क्लिप में एसआई तजवीर सिंह को शादीशुदा महिला से दोस्ती करने और अकेले में मिलने के लिए उसे जिद करते सुना जा सकता है। पुलिस अधिकारी उससे कहता है कि क्या वह उसकी दोस्त बनेगी? उसके अनुरोध को महिला ठुकरा देती है और उसे 'अंकल' बुलाती है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कानपुर पश्चिम के एडिशनल डीसीपी अंकित शर्मा ने कहा कि 'अनुचित व्यवहार' का प्रदर्शन करने वाले तजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घाटमपुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर दिनेश शुक्ला इस पूरे मामले की जांच करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed