Kanpur: कानपुर में यातायात सुधारेगी स्टीयरिंग कमेटी, किए जाएंगे ये बदलाव, रामादेवी-टाटमिल चौराहे पर बनेंगे मॉडल

Kanpur Smart City: कानपुर में टाटमिल और रामादेवी को मॉडल चौराहा बनाने का कार्य शुरू हो गया है। ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से बनाई गई स्टीयरिंग कमेटी ने नापजोख की। अब संबंधित विभागों को काम सौंपे जाएंगे। इसके तहत बिजली के पोल, यूनिपोल, अनावश्यक डिवाइडर, अवैध स्टैंड हटाए आदि जाएंगे।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • कानपुर में यातायात सुधारेगी स्टीयरिंग कमेटी
  • रामादेवी व टाटमिल बनेगा मॉडल, ये कार्य होंगे
  • कमेटी में मंडलायुक्त समेत कई विभागों के अफसर शामिल

Kanpur Smart City: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए स्टीयरिंग कमेटी का गठन हुआ है। स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष मंडलायुक्त हैं। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिससे किसी भी सड़क पर व्यवस्थाओं में बदलाव कराने को लेकर लंबा समय न लगे। इसके लिए कमेटी ने रामादेवी चौराहे और टाटमिल चौराहे को चिन्हित किया है। टाटमिल को मॉडल चौराहे बनाने का कार्य शुरू हो गया है। ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस कमेटी ने चौराहे पर नापजोख कर ली है। इसके बाद संबंधित विभागों को काम सौंपे जाएंगे। बिजली के पोल, यूनिपोल, अनावश्यक डिवाइडर, अवैध स्टैंड हटाए आदि जाएंगे।

संबंधित खबरें

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश के अनुसार, शहर में पहली बार स्टीयरिंग कमेटी का गठन हुआ है। ट्रैफिक विभाग के अलावा मंडलायुक्त राजशेखर, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केडीए वीसी, परिवहन विभाग, रेलवे, पीडब्ल्यूडी, एनएचएई, एयरपोर्ट, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर समेत अन्य विभाग के लोग शामिल हैं।

संबंधित खबरें

रामादेवी और टाटमिल को मॉडल चौराहा बनाया जाएगाउन्होंने बताया कि, पहली बैठक में रामादेवी और टाटमिल चौराहा को मॉडल चौराहे को व्यवस्था, पथ मार्ग, ट्रैफिक सिग्नल, ईआईटी, मॉडल चौराहा के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया था। इसके तहत ही काम शुरू हुआ है। इसमें चौराहों से अतिक्रमण हटाने, पोल शिफ्टिंग, पार्किंग व्यवस्था, पथ मार्ग, ट्रैफिक सिग्नल, साइनेज बोर्ड, चौराहों के इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को सही करने का काम होगा। एडीसीपी ट्रैफिक और एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed