Kanpur: कानपुर में यातायात सुधारेगी स्टीयरिंग कमेटी, किए जाएंगे ये बदलाव, रामादेवी-टाटमिल चौराहे पर बनेंगे मॉडल
Kanpur Smart City: कानपुर में टाटमिल और रामादेवी को मॉडल चौराहा बनाने का कार्य शुरू हो गया है। ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से बनाई गई स्टीयरिंग कमेटी ने नापजोख की। अब संबंधित विभागों को काम सौंपे जाएंगे। इसके तहत बिजली के पोल, यूनिपोल, अनावश्यक डिवाइडर, अवैध स्टैंड हटाए आदि जाएंगे।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश (फाइल फोटो)
- कानपुर में यातायात सुधारेगी स्टीयरिंग कमेटी
- रामादेवी व टाटमिल बनेगा मॉडल, ये कार्य होंगे
- कमेटी में मंडलायुक्त समेत कई विभागों के अफसर शामिल
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश के अनुसार, शहर में पहली बार स्टीयरिंग कमेटी का गठन हुआ है। ट्रैफिक विभाग के अलावा मंडलायुक्त राजशेखर, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केडीए वीसी, परिवहन विभाग, रेलवे, पीडब्ल्यूडी, एनएचएई, एयरपोर्ट, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर समेत अन्य विभाग के लोग शामिल हैं।
रामादेवी और टाटमिल को मॉडल चौराहा बनाया जाएगाउन्होंने बताया कि, पहली बैठक में रामादेवी और टाटमिल चौराहा को मॉडल चौराहे को व्यवस्था, पथ मार्ग, ट्रैफिक सिग्नल, ईआईटी, मॉडल चौराहा के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया था। इसके तहत ही काम शुरू हुआ है। इसमें चौराहों से अतिक्रमण हटाने, पोल शिफ्टिंग, पार्किंग व्यवस्था, पथ मार्ग, ट्रैफिक सिग्नल, साइनेज बोर्ड, चौराहों के इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को सही करने का काम होगा। एडीसीपी ट्रैफिक और एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ये होंगे बदलावचौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की तैनाती होगी। ई- चालान जनरेट कर वाहन मालिक को रिसीव कराना होगा। ट्रैफिक सिग्नल के लिए सेंसर आधारित व्यवस्था को लागू किया जाएगा। स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइम डिस्प्ले सिस्टम को लागू करना होगा। आवश्यकतानुसार सड़क चौड़ीकरण, चौराहों का रीमॉडलिंग और रोड मार्किंग की व्यवस्था करना होगा। अवैध होर्डिंग, साइनेज बोर्ड हटाना, अवैध पार्किंग और स्टैंड को हटाएंगे। स्कूल बंद होने के समय पीक आवर्स में प्रभावी योजना लागू की जाएगी।
डीसीपी ने अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा पत्रकानपुर शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर फल और सब्जी मंडी के कारण लोग जाम से जूझते हैं। विजयनगर, कल्याणपुर और इंदिरानगर के आसपास पांच सौ से ज्यादा कब्जे हैं। कल्याणपुर और विजयनगर से रोज सात लाख से ज्यादा गुजरने वाले लोग जाम में फंसते हैं। नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक विभाग के आपसी सामंजस्य नहीं होने का लाभ अतिक्रमणकारी उठा रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक तेज प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र भेजा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited