Kanpur: कानपुर के चौराहे बनेंगे मॉडल, टाटमिल और रामादेवी का नंबर पहले, बहुत कुछ होगा खास

Kanpur Tatmil and Ramadevi intersection : कानपुर के टाटमिल और रामादेवी चौराहों की कायापलट होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत दोनों चौराहे मॉडल बनाए जाएंगे । स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। ट्रैफिक चौराहों पर आवश्यकतानुसार ही ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड की तैनाती की जाएगी ।

टाटमिल और रामादेवी चौराहों की होगी रिमॉडलिंग (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • कानपुर के टाटमिल और रामादेवी चौराहे के आएंगे अच्छे दिन
  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत मॉडल बनाए जाएंगे दोनों चौराहे
  • स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए अहम फैसले

Kanpur: कानपुर शहर के व्यस्त चौराहों में शामिल टाटमिल और रामादेवी चौराहे को पायलट प्रोजेक्ट के तहत मॉडल चौराहे के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके तहत इन चौराहों से अतिक्रमण हटेगा, साथ ही पोल भी शिफ्ट किए जाएंगे। पार्किंग व्यवस्था, साइनेज बोर्ड और ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे, ताकि यहां जाम की समस्या को दूर किया जा सके। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने यह निर्णय बेकाबू हो चुके शहर के यातायात को संभालने के लिए बनी स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक में लिया। इसके लिए मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने डीसी ट्रैफिक और एडीएम सिटी को नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन, एनएचएआई, केडीए, परिवहन विभाग, एयरपोर्ट

संबंधित खबरें

अथॉरिटी, रेलवे, उद्योग विभाग मेट्रो और केस्को के बीच समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिया।

संबंधित खबरें

बैठक में शहर में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की समीक्षा की गई। इस दौरान जानकारी मिली कि, 148 स्थानों पर लगे कैमरों में से सिर्फ 111 ही चल रहे हैं, जबकि 37 खराब पड़े हैं। इसी तरह शहर में लगाए गए 649 कैमरों में 400 चल रहे हैं और 249 खराब हैं। सभी बंद कैमरे एक महीने में ठीक कराने का निर्देश दिया हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed