Kanpur Temperature: पहाड़ों की बर्फबारी ने कानपुर में बढ़ाई कंपकंपी, न्यू ईयर पर हो सकता है मौसम का हाल बेहाल
Kanpur Weather Update: हिमाचल प्रदेश और देवभूमि उत्तराखंड की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। बर्फीली हवाओं से कानपुर समेत आसपास के जिलों में ठंड बढ़ती जा रही है। अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है।
कानपुर में ठंड ने छुड़ाई कंपकपी
- पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी
- बर्फीली हवाओं से कानपुर समेत आसपास के जिलों में बढ़ी ठंड
- अगले दो दिनों में तीन डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना
Kanpur Temperature: यूपी में शीतलहर के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड ने कंपकंपी छुड़ा रखी है। प्रदेश के कई इलाके में कोल्ड-डे की स्थिति बन गई है, अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे की स्थिति बनी है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता के स्तर में कमी आ गई है। इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दृश्यता कम होने की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कड़ाके की ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।
दरअसल, हिमाचल और उत्तराखंड की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। बर्फीली हवाओं के कारण कानपुर समेत आसपास के जिलों में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है।
संबंधित खबरें
अगले तीन दिन में और गिरेगा तापमानचंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 16 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही हैं। इस वजह से आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी है। अगले तीन दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी की संभावना है। रात के तापमान में गिरावट के बाद अब दिन में भी ठिठुरन भरी सर्दी कंपकंपी छुड़ाएगी। वहीं, नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी शुरू होने की संभावना है।
सोमवार को तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गयासोमवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। इससे पहले रविवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। दिन का तापमान 24.8 और रात का 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा था। रविवार को हवा की रफ्तार 4.5 किलोमीटर प्रतिघंटा रहीं। उधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे की वजह से किसानों को अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, कोहरे के बाद सूर्यदेव के दर्शन भी होंगे। इससे फसलों को कोई परेशानी नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited