Kanpur: टोल टैक्स बढ़ने से बसों का सफर हुआ महंगा, जानें कितना लगेगा किराया
टोल टैक्स बढ़ने से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सोमवार से बसों का किराया बढ़ा दिया है। जिसका सीधा असर यात्रियों के जेब पड़ा है। वहीं शिवराजपुर, बिल्हौर और कन्नौज तक सभी यात्रियों का किराए में सिर्फ 1 रुपये का इजाफा हुआ है, जानिए बाकी जगहों के किराए में कितना है अंतर-
टोल टैक्स बढ़ने से बसों का सफर हुआ महंगा
Kanpur: टोल टैक्स बढ़ने से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सोमवार से बसों का किराया बढ़ा दिया है। जिसका सीधा असर यात्रियों के जेब पड़ा है। वहीं यूपी के अलग-अलग रूटों में चलने वाली बसों में सबसे ज्यादा बसें वाराणसी, गाजीपुर और प्रयागराज के किराये में सबसे ज्यादा असर पड़ा है। कानपुर से इन तीनों जगहों के किराए में 9 से 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद रोडवेज ने बढ़े टोल टैक्स वाले रूट के फेयर को अपडेट किया और दोपहर से पैसेंजर्स से बढ़ा हुआ किराया लेने लगे। इसपर एआरएम अशफाक ने बताया कि टोल की राशि 35 यात्रियों में बांट जाएगा। इस तरह बढ़ा हुआ टोल 35 यात्रियों में बंट जाएगा। वहीं शिवराजपुर, बिल्हौर और कन्नौज तक सभी यात्रियों का किराए में सिर्फ 1 रुपये का इजाफा हुआ है।
इस तरह से बढ़ा किराया
कानपुर में बस स्टेशन से प्रयागराज सिविल लाइन तक जनरथ टू एंड थ्री का किराया 425 से अब 434 रुपये कर दिया गया है। झकरकटी बस स्टेशन से प्रयागराज सिविल लाइन तक जनरथ टू एंड टू का पहला किराया 492 रुपये से अब अब 501 रुपये हो गया है। झकरकटी से प्रयागराज सिविल लाइन का सामान्य बस का किराया अब 317 रुपये की जगह 326 रुपये हो गया है। वहीं झकरकटी बस स्टेशन से सोनौली तक शताब्दी बस का किराया 1125 की जगह अब 1127 रुपये लगेगा।
सोमवार से लागू हुआ नया किराया
कानपुर में रविवार की रात 12 बजे से टोल टैक्स बढ़ाया जाना था। जिसे लेकर रोडवेज बसों का भी किराया अपडेट किया गया। इसके बाद रात 12 बजे के बाद बढ़े हुए टोल टैक्स के साथ बस के फेयर की नई लिस्ट तैयार हुई और सोमवार सुबह से इसे अलग-अलग डिपो पर अपडेट कर दिया गया।
नए और पुराने किराये में अंतर
प्रयागराज रूट का टोल टैक्स सबसे ज्यादा बढ़ाया गया। यहीं वजह है कि वाराणसी, गाजीपुर व प्रयागराज का किराये में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इन तीनों जगहों के पुराने और नए किराए में 9 से 10 रुपए का अंतर आया है। इसके साथ ही दिल्ली, गोरखपुर, सौनौली, अयोध्याधाम, अयोध्या के किराये में 2 से 5 रुपए बढ़ाए गए हैं। जिसे सोमवार सुबह से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।
आठ रूटों का बढ़ा किराया
आपको बता दें कि रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे से डेली एक हजार से ज्यादा बसों का आना-जाना होता है। वहीं करीब 20 हजार से ज्यादा यात्री रोजाना सफर करत हैं। ऐसे में आठ रूटों की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। जिसमें डेली कानपुर से लगभग 8 हजार यात्रियों का आना- जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited