Kanpur: जूही खलवा पुल गंदे पानी से लबालब, घंटों फंसे रहे राहगीर

कानपुर को औद्योगिक नगरी और स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता है। लेकिन आज भी यहां के जूही खलवा पुल स लोगो परेशान हैं। पुल पर करीब 2 फीट तक का सीवेज का गंदा पानी भर गया है। जिससे यहां आने जाने वाले लोग काफी परेशान है, आते जाते हुआ वाहनों और राहगिरों को यहां घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है-

जूही खलवा पुल गंदे पानी से लबालब ( सांकेतिक तस्वीर)

Kanpur: उत्तरप्रदेश के कानपुर को वैसे तो औद्योगिक नगरी और स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता है। लेकिन, बात जब यहां जुही खलवा पुल की आती है तो इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। जिस कारण लोगों को यहां कई तरह के परेशानियों से गुजरा पड़ता है। कानपुर का ये पुल किसी तालाब कम नहीं। वहीं सीवेज का गंदा पानी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। अक्सर नगर निगम लाख दावे करता है कि बरसात में शहर में पानी भरने की समस्या नहीं होगी, लेकिन कानपुर का ये पुल लोगों की समस्या का सबब बन ही जाता है।

जूही खलवा पुल पर सीवर का गंदा पानी

जागरण के अनुसार इन दिनों तो बिना बरसात के ही जूही खलवा पुल पर सोमवार को दो फीट सीवर के गंदे पानी का भराव हो गया है। जीटी रोड से बारादेवी आवागमन करने वाले सैकड़ों वाहन चालक और यहां से गुजरने वाले राहगीर फंस रहे। मैनहोल से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर बढ़ रहा है और लोगों की परेशानी का कारण बनजा जा रहा है। नगर निगम के संपवेल में कार्यरत कर्मचारियों ने अफसरों को सूचना दी। नगर निगम के अवर अभियंता ने निरीक्षण किया, पाया कि जलनिगम के मुंशीपुरवा और राखी मंडी सीवरेज जोनल पंपिंग स्टेशन (जेडपीएस) की मोटर बंद होने के कारण मैनहोल ओवरफ्लो हो रहा है।

नगर-निगम ने दिए ये आदेश

End Of Feed