Kanpur Weather: कानपुर में कम नहीं होगा सर्दी का सितम, अभी और परीक्षा लेगा पारा
Kanpur Weather Update: कानपुर में नए साल का आगाज कड़ाके की सर्दी से हुआ है। लोग धूप के लिए तरस गए हैं। रविवार को ठिठुरन भरी सर्दी से कानपुर कांपता रहा। ठिठुरन भरी सर्दी पर हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी होने से तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 72 घंटे तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी।
अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- कानपुर में कड़ाके की सर्दी से नए साल का आगाज
- अगले 72 घंटे तक शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत
- सोमवार को भी कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी
Kanpur Weather Update: कानपुर में नए साल का सूरज दिन भर बादल, कोहरा और धुंध में छिपा रहा। ठिठुरन भरी सर्दी से कानपुर शहर कांपता रहा। हालांकि अधिकतम तापमान में 03.2 और न्यूनतम तापमान में 03.0 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार और सोमवार को कोल्ड डे घोषित किया हुआ था। साथ ही अगले 72 घंटे में शीतलहर से राहत नहीं मिलने के आसार हैं। रविवार को दिन का पारा 16.8 डिग्री से बढ़कर 20 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से 1.2 डिग्री कम हो गया। रात का तापमान 07.8 से बढ़कर 10.8 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 0.3 डिग्री ज्यादा रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर में कोई विशेष बदलाव नहीं दिखा। उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है। प्रदूषित हवा के नीचे रहने और ठहरने से स्मॉग यानी धुंध भी ज्यादा रही।
इसके अलावा, कोहरे ने भी अब तक के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। सोमवार को भी लोग ठंड की वजह से घरों से नहीं निकले। कोहरे ने भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। लोग धूप के लिए तरस गए हैं।
संबंधित खबरें
मौसम विभाग की चेतावनी, यह सप्ताह रहेगा बेहद सर्दचंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन सुनील पांडेय के अनुसार इस हफ्ते कोल्ड वेव जैसी स्थितियां बनी रहेगी। कानपुर में लंबी कोल्ड वेव भी आ सकती है। कश्मीर में बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में परिस्थितियां बदली हैं। आगे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सर्दी और गलन भी बढ़ेगी। उत्तर पश्चिमी हवाओं का इंतजार भी रहेगा। कोहरा भी ज्यादा रहेगा। अगले 72 घंटे तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को कोल्ड डे रहा था। डार्क येलो अलर्ट इसके लिए जारी किया गया था। सोमवार को भी कोल्ड डे रहेगा, इसके लिए डार्क येलो अलर्ट जारी किया है।
धूल-धुएं के कणों की संख्या पहुंची 419 माइक्रोनवहीं, नववर्ष पर चार सेंटरों के औसत के आधार पर ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई)193 दर्ज किया गया। इसमें आईआईटी सेंटर आंशिक रूप से काम कर रहे हैं। यहां धूल-धुएं के बारीक कणों की संख्या 419 माइक्रोन प्रति घन मीटर पहुंची। ना ही तो तेज धूप खिली और ना ही रफ्तार वाली हवाएं चलीं। कोहरा और स्मॉग भी रहा। इसके बाद भी प्रदूषण में काफी सुधार रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhansabha Chunav: झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले को साधने में जुटी भाजपा, रात भर रुककर जाना हाल
Jaipur Gas Leakage: जयपुर के एक निजी कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 छात्र-छात्राएं बेहोश, कुछ की हालत गंभीर
बिहार में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री के पास; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Today: यूपी में कोल्ड वेव और कोहरे का डबल अटैक, 26 जिलों में जारी अलर्ट, जानें आज मौसम के मिजाज
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में फिर लुढ़का पारा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें कैसे रहेंगे आज मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited