Kanpur Weather: कानपुर में मौसम ने ली करवट, बारिश और सर्द हवाओं ने मचाया कोहराम

Kanpur Weather: कानपुर में गरज से साथ बारिश और सर्द हवाओं ने कानपुरवालों की मुसीबत और बढ़ा दी है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर गाड़ी आने का इंतजार करते यात्री ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।

Kanpur Weather Forecast Raining with Loud Thunder Seen in City

कानपुर में गरज के साथ बारिश

Kanpur Weather: कानपुर में ठंड कहर जारी है। कानपुर सहित प्रदेश के अन्य राज्यों में ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के कारण शहर में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार कानपुर में तेज बारिश हो रही है। इसके साथ चल रही सर्द हवाएं ठंड को और बढ़ा रही है।

यूपी के कानपुर शहर ठंड के साथ कोहरे की भी मार झेल रहा है। कोहरे और तेज बारिश के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी बीच अन्य राज्यों में यात्रा करने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

कानपुर की ठंड में ठिठुरते नजर आए लोग

घने कोहरे के बीच बारिश ने कानपुर के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। स्थिति को देखते हुए आगामी दिनों में ठंड के कम होने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही शहर में हो रही बारिश के कारण तापमान और गिर गया है। अन्य शहरों में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर ट्रेनों और बसों का इंतजार कर रहे लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कोहरे और बारिश से प्रभावित होकर ट्रेनों और बसों के लेट होने की उम्मीद है। बारिश के कारण रेलवे और बस सेवा प्रभावित हो रही है। स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्री भी ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं।

बारिश से बड़ी आर्द्रताकानपुर में हो रही बारिश के कारण यहां का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है। आर्द्रता की बात करें तो 93 फीसदी है और सर्द हवा की 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited