Kanpur Weather: सर्दी से कांपा कानपुर, अब 7 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कई ट्रेनें प्रभावित

Kanpur Weather Update: यूपी के कानपुर में भीषण सर्दी पड़ रही है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोहरे और ठंड की वजह से परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। फ्लाइटें और ट्रेनें अपने समय से लेट चल रही हैं। बसों के भी फेरे कम किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी और पारा गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ने के आसार जताए हैं।

kanpur weather (4)

कानपुर में भीषण सर्दी का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर में भीषण सर्दी का कहर, स्कूल 7 जनवरी तक बंद करने के आदेश
  • कोहरे और ठंड की वजह से परिवहन सेवाएं प्रभावित
  • अभी और पारा गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ने के आसार

Kanpur Weather Update: कानपुर में नए साल का दूसरा और तीसरा दिन भीषण शीतलहर लेकर आया। सोमवार के बाद मंगलवार को कानपुर यूपी में सबसे ज्यादा सर्दी रही। मौसम विभाग ने ठंड और बढ़ने एवं प्रदेश के अन्य जिलों में पारा गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ने के आसार जताए हैं। जनवरी के तीसरे हफ्ते में बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग के सुबह साढ़े आठ बजे के ऑब्जरवेशन के अनुसार कानपुर में न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है। कानपुर में शीतलहर बीमारों और बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हुई। पिछले 24 घंटे में हार्ट और ब्रेन अटैक से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही स्कूलों को सात जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी हो गया है।

सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक दो जनवरी को अधिकतम तापमान ने 12 वर्ष साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दो जनवरी 2011 से 2022 के बीच कभी भी 13.4 डिग्री या इससे कम पारा नहीं रहा है। इससे पहले दो जनवरी 2011 को यह 15.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। मंगलवार को भी कानपुर में न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

सभी बोर्डों के स्कूलों के लिए आदेश जारीकानपुर में बढ़ती शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सोमवार को डीएम विशाख जी के आदेश के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में सात जनवरी तक छुट्टी रहेगी। उधर, कानपुर में कोहरे और ठंड का असर परिवहन सेवा पर भी पड़ा। दृश्यता कम होने से इंडिगो की मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकीं। स्पाइसजेट की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट समय से कुछ देरी से आईं। इसके अलावा दिल्ली, हावड़ा, मुंबई रूटों से आने और जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस समेत 32 ट्रेनें पांच से छह घंटे तक देरी से चलीं। श्रमशक्ति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, पटना राजधानी तीन घंटे, 12393 संपर्क क्रांति तीन घंटे, वंदेभारत एक्सप्रेस एक घंटे, मगध एक्सप्रेस पांच घंटे, गोमती दो घंटे, सियालदह राजधानी दो घंटे, एनई चार घंटे, शिवगंगा एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलीं। इनके अलावा दरभंगा एक्सप्रेस तीन घंटे और बाड़मेर एक्सप्रेस चार घंटे समेत 32 ट्रेनें लेट पहुंचीं।

अभी और पड़ेगी ठंडउधर, मंगलवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचआर रंजन के अनुसार कानपुर और नजीबाबाद शीतलहर की चपेट में सबसे ज्यादा हैं। हमीरपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ आदि शहरों में ठंडे दिन ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार से दो दिन और कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय होगी। दिन में ठंड और बढ़ेगी। इसके बाद पांच से 7 जनवरी तक सूखी ठंड पड़ेगी। 8 से 12 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान गिरकर तीन से चार डिग्री तक आने के आसार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited