Kanpur E bus: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेंगी 150 नई ई-बसें, ये 28 रूट तय

Kanpur E bus: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर में ई-बसों के बेड़े में जल्द नई बसें शामिल होंगी। इन नई बसों को कानपुर से नए रूटों पर चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अफसरों के अनुसार, 150 नई बसों के बेड़े में शामिल होने पर इनका संचालन शहर के 28 रूटों पर किया जाएगा।

ई-बसों के बेड़े में जल्द शामिल होंगी नई बसें

मुख्य बातें
  • कानपुर में ई-बसों के बेड़े में जल्द शामिल होंगी नई बसें
  • यात्रियों को मिलेगी काफी सहूलियत
  • कानपुर में ई-बसों का सबसे बड़ा बेड़ा होगा

Kanpur E bus: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बसों से सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। नए वित्तीय वर्ष में कानपुर में ई-बसों का बेड़ा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा होगा। कानपुर में 98 ई-बसों में रोज 18 हजार से अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने बेड़ा बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही ई-बसें चरणवार आनी शुरू हो जाएंगी। इनका दायरा उन्नाव और फतेहपुर तक बढ़ाने का असर हुआ कि यात्री भार छह माह के अंदर तीन गुना हो गया है। 250 बसों का बेड़ा अभी यूपी के किसी दूसरे जिले में नहीं है। रोडवेज ई-बस सेवा के अधिकारियों ने बताया कि 150 नई बसों के बेड़े में शामिल होने पर इनका संचालन शहर के 28 रूटों पर होगा। अनुमान है कि ई बसों का बेड़ा 250 बसों का होने पर यात्री भार 60 हजार को भी पार कर जाएगा।

संबंधित खबरें

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह के अनुसार, नई ई बसों के आने पर अहिरवां में पार्किंग की परेशानी होगी। इस वजह से मंधना से बैराज के बीच नया ई-बस डिपो खोलना प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए पांच एकड़ जमीन भी मांगी गई है। इसके लिए पत्र भी भेज दिया है। प्रशासन से जमीन मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

संबंधित खबरें

28 रूटों पर चलाई जाएंगी ई- बसेंकानपुर शहर के अंदर चार और ई-बस चार्जिंग सेंटर खोलने का निर्णय हुआ है। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि नई ई-बसों को चार्ज करने के लिए नए चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग की जरूरत होगी। अहिरवा में 100 बसों की पार्किंग पहले की तरह होती रहेगी। इसके अलावा गंगा बैराज से मंधना के बीच नया चार्जिंग स्टेशन बनेगा। अभी अहिरवा के बख्शीनगर में चार्जिंग स्टेशन है। 100 किमी चलने पर बसों को चार्जिंग के लिए यहां लाना पड़ता है। नया चार्जिंग स्टेशन बनने पर दोबारा अहिरवां नहीं जाना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed