कानपुर के युवक की हत्या में खुला राज, प्रेमिका ने 50 हजार में कराई थी हत्या

Kannauj Murder Case: कन्नौज के इंदरगढ़ थाना इलाके के एक खेत में मिले अज्ञात युवक के शव से जुड़ी घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की पहचान कानपुर के गोविंद नगर के मुन्ना के रूप में हुई है।

कन्नौज युवक मर्डर केस में खुलासा

मुख्य बातें
  • कानपुर के युवक की कराई गई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
  • प्रेमिका ने अपने दो करीबियों को 50 हजार में कराई हत्य
  • पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामला सुलझाया

Kannauj Murder Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पिछले दिनों इंदरगढ़ थाना इलाके में मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। युवक की पहचान कानपुर के गोविंद नगर के रहने वाले मुन्ना के रूप में हुई है। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही कराई थी। युवक को परिवार ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था, इसीलिए प्रेमिका ने पीछ़ा छुड़ाने के लिए 50 हजार का लालच देकर युवक की हत्या करा दी। एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि, शव की शिनाख्त कानपुर के गोविंदनगर की संजय नगर कच्ची बस्ती के नूर मोहम्मद के पुत्र मुन्ना के रूप में हुई है।एएसपी ने बताया कि, मुन्ना का अयोध्या के हैदरगंज के पट्टी-पटखोली की रहने वाली महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पति इकबाल की मृत्यु हो चुकी है। पति की मौत के बाद महिला की मुन्ना से नजदीकी बढ़ गई।

संबंधित खबरें

प्रेमिका ने 50 हजार रुपये का लालच देकर कराई हत्या

संबंधित खबरें

इस पर मुन्ना के घर वालों ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसलिए महिला मुन्ना से पीछा छुड़ाना चाहती थी। करीब छह महीने पहले भी महिला उसे लेकर इंदरगढ़ स्थित झील लेकर पहुंची थी, लेकिन यहां उसकी हत्या करने में सफल न हो पाई। इसके बाद महिला की मुलाकात औरेया के बेला थाना के ढवारी के रहने वाले जितेंद्र और कन्नौज के इंदरगढ़ के लाख के रहने वाले मन्ना उर्फ श्याम बाबू लोधी से हुई। इसके बाद प्रेमिका महिला ने मनका को 50 हजार रुपये का लालच दिया और मुन्ना को रास्ते से हटाना का प्लान बनाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed