Kanpur Shikara Boat: कानपुर गंगा में अब सैर कराएगी कश्मीर की शिकारा बोट, वाराणसी के बाद यहां चलेगा क्रूज

Kanpur Shikara Boat: कानपुर में अब कश्मीर की तरह आप शिकारा बोट का मजा ले सकेंगे। कानपुर की मोतीझील में अब आप शिकारा बोट का आनंद उठा सकेंगे हैं। मोतीझील के कारगिल पार्क में बोट क्लब शुरू किया गया है। कानपुरवासी में भी बड़े चाव के साथ इस बोट का आनंद ले रहे हैं।

कानपुर में कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अब कानपुर में लीजिए कश्मीर की शिकारा बोट का मजा
  • कानपुर में गंगा की सैर कराएगी कश्मीर की शिकारा बोट
  • वाराणसी के बाद कानपुर में चलेगा क्रूज


Kanpur Shikara Boat: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा की लहरों पर कश्मीर की डल झील जैसा मजा ले सकेंगे। कानपुर में गंगा में शिकारा बोट की लोग सवारी कर सकेंगे। सर्दियों में घने कोहरे के बीच शिकारा बोट कश्मीर की डल झील जैसा एहसास कराएगी। नावों को खास रूप से तैयार किया जा रहा है। कानपुर बोट क्लब में बोट का संचालन कर रही मणिकर्णिका कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि पहले फेज में दो शिकारा बोट तैयार की जा रही हैं। यहां के मल्लाहों को रोजगार मिल सके, इसके लिए उनकी बोट को शिकारा बोट की तरह लुक दिया जा रहा है।

संबंधित खबरें

खाने-पीने की सुविधा भी बोट में ही मिलेगी। सर्दियों में गंगा के ऊपर कोहरा बहुत अधिक होता है। सर्दियों में शिकारा बोट में बोटिंग करने वाले लोगों को कश्मीर की तरह एहसास मिलेगा। शिकारा के अलावा भी कानपुर गंगा में कई और बोट का संचालन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

कानपुर ऐसा दूसरा शहर, जहां होगा क्रूज बोट का संचालन

संबंधित खबरें
End Of Feed