Kanpur Metro: भूमिगत मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू, इन रास्तों पर बदलेगा ट्रैफिक; यातायात को लेकर क्या है मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की योजना

Kanpur Metro: कानपुर में मेट्रो कॉरिडोर -2 भूमिगत रेलवे स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है, जिसके चलते मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यातायात विभाग को 10 महीने ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा है।

Kanpur Metro Corridor-2 construction

कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 के निर्माण के लिए बनाया जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन

Kanpur Metro: कानपुर शहर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। मेट्रो कॉरिडोर -2 के निर्माण के लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (KMRCL) ने यातायात विभाग से डायवर्जन को लेकर अनुमति मांगी है। ताकि मेट्रो के कार्य के साथ लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ ट्रैफिक भी सुगमता के साथ चल सके। मिली जानकारी के अनुसार तीन चरणों में भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा 10 महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है।

कानपुर मेट्रो कॉरिडोर का कार्य रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया मार्ग पर किया जा रहा है। यहां तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव रखा गया है। कार्य के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो और ट्रैफिक पर इसका प्रभाव न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है। बता दें कि डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य डबल पुलिया चौराहे से विजय नगर जाने वाले रास्ते पर किया जाएगा, जिसके चलते इस रास्ते का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके आगे जाने वाले लोगों के लिए एक डायवर्जन रूट तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगा एलिवेटेड सड़क की मरम्मत का काम, 3 महीने झेलना होगा महाजाम

मेट्रो मार्शल की होगी तैनाती

मेट्रो के काम के दौरान बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। दुकानों और मकानों तक जाने के लिए एक पैदल मार्ग का प्रबंध किया जाएगा। निर्माण कार्य के चलते यातायात प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो मार्शल की तैनाती भी की जाएगी। ताकि डायवर्जन के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

सतर्कता बरतते हुए बनेगा डायवर्जन

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा देवी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच डायवर्जन 25 फरवरी को लागू किया गया था। लेकिन सड़कों किनारे अतिक्रमण के कारण इस रोड पर भारी जाम लगा रहता है। डायवर्जन व्यवस्था के सुचारू न होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि निर्माण कार्य क्षेत्र के आस-पास की दुकानों और मकानों तक जाने के लिए पैदल मार्ग की व्यवस्था खराब होने से व्यापारियों और यहां रहने वाले लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही काकादेव से नीरक्षीर चौराहे तक लाइट की व्यवस्था करने की बात की गई थी। लेकिन अभी तक उसका कार्य भी पूरा नहीं किया गया है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य के दौरान दिए गए प्रस्ताव में डायवर्जन के साथ विभिन्न कार्य को करने की बात की गई थी, लेकिन किसी को भी सही तरह से पूरा नहीं किया गया है। मकानों में दरार आने से लेकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त तक कई शिकायतें आई है। ऐसे में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सतर्कता बरतते की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Lucknow-Kanpur Expressway: एयरपोर्ट तक सड़क के चौड़ीकरण का NHAI को मिली अल्टीमेटम, इतने दिन में करना होगा काम पूरा

ट्रैफिक पुलिस करेगी निरीक्षण

देवकी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच डायवर्जन व्यवस्था, जाम और पैदल मार्ग की समस्या झेल रहे लोगों को देखने के बाद एडीसीपी ट्रैफिक शिव सिंह ने कहा कि भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के दौरान कानपुर ट्रैफिक पुलिस स्वयं जाकर प्रस्तावित मार्ग पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करेगी और डायवर्जन की व्यवस्था करेगी। ताकी आने वाले दिनों में लोगों की किसी प्रकार की परेशानी न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited