Kanpur Metro: भूमिगत मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू, इन रास्तों पर बदलेगा ट्रैफिक; यातायात को लेकर क्या है मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की योजना

Kanpur Metro: कानपुर में मेट्रो कॉरिडोर -2 भूमिगत रेलवे स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है, जिसके चलते मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यातायात विभाग को 10 महीने ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा है।

कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 के निर्माण के लिए बनाया जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन

Kanpur Metro: कानपुर शहर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। मेट्रो कॉरिडोर -2 के निर्माण के लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (KMRCL) ने यातायात विभाग से डायवर्जन को लेकर अनुमति मांगी है। ताकि मेट्रो के कार्य के साथ लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ ट्रैफिक भी सुगमता के साथ चल सके। मिली जानकारी के अनुसार तीन चरणों में भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा 10 महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है।

कानपुर मेट्रो कॉरिडोर का कार्य रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया मार्ग पर किया जा रहा है। यहां तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव रखा गया है। कार्य के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो और ट्रैफिक पर इसका प्रभाव न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है। बता दें कि डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य डबल पुलिया चौराहे से विजय नगर जाने वाले रास्ते पर किया जाएगा, जिसके चलते इस रास्ते का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके आगे जाने वाले लोगों के लिए एक डायवर्जन रूट तैयार किया जाएगा।

End Of Feed