कानपुर में एनकाउंटर के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में एक घायल

Kanpur News: कानपुर में पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान फायरिंग में दो लुटेरों को गोली भी लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। दोनों लुटेरे अबतक साउथ जोन में घूमकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kanpur News: कानपुर के किदवई नगर और बाबू पुरवा में पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों अनीस और राशिद को टीबी अस्पताल के पास से पकड़ा गया। जब पुलिस ने दोनों लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, दूसरा व्यक्ति अस्पताल की बाउंड्री के बाहर एक बड़ी नाली में छुप गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
डीसीपी दक्षिण कानपुर अंकिता शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में साउथ जोन में कई घटनाएं हुई थीं। इन्हें ध्यान में रखते हुए, साउथ जोन में आज रात 11 से 1 बजे तक एक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान किदवई नगर थाने की टीम टीबी अस्पताल के पास तैनात थी और वह लगातार आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे।
फायरिंग के दौरान लगी गोली
End Of Feed