उन्नाव में भू-माफिया नसीम अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 1 अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Dr Naseem Ahmad : प्रशासन ने नसीम की 40 बीघा जमीन की कुर्की की है। महीने भर के भीतर कुर्की की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। नसीम पर आरोप है कि वह अपने भाई-भतीजों एवं रिश्तेदारों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। मुजफ्फरनगर कोतवाली में उस पर कुल आठ केस दर्ज हैं।

उन्नाव के भूमाफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

Dr Naseem Ahmad : उन्नाव में भू-माफिया डॉ. नसीम अहमद पर योगी प्रशासन की 'हंटर' चला है। प्रशासन ने अहमद की एक अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। संपत्तियों की कुर्की के लिए डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई। कुर्की की कार्रवाई जाजामऊ, कटरी, पीपरखेड़ा में हुई है। प्रशासन ने नसीम की 40 बीघा जमीन की कुर्की की है। महीने भर के भीतर कुर्की की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। नसीम पर आरोप है कि वह अपने भाई-भतीजों एवं रिश्तेदारों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। मुजफ्फरनगर कोतवाली में उस पर कुल आठ केस दर्ज हैं। नसीम की अब तक जिन चल-अचल संपत्तियों की कुर्की हुई है उनकी कीमत 1 अरब 22 लाख रुपए बताई गई है। भू माफिया बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर कर उसकी प्लाटिंग करता था।

संबंधित खबरें

नसीम पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है

संबंधित खबरें

उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा, 'अहमद अपने भाई, भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। सदर कोतवाली और गंगाघाट कोतवाली में उसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामले मौत की धमकी से जुड़े हैं। अन्य मामले फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन खरीदे एवं बेचे जाने से संबंधित हैं। साल 2022 में उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई।'

संबंधित खबरें
End Of Feed