उन्नाव में भू-माफिया नसीम अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 1 अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
Dr Naseem Ahmad : प्रशासन ने नसीम की 40 बीघा जमीन की कुर्की की है। महीने भर के भीतर कुर्की की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। नसीम पर आरोप है कि वह अपने भाई-भतीजों एवं रिश्तेदारों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। मुजफ्फरनगर कोतवाली में उस पर कुल आठ केस दर्ज हैं।
उन्नाव के भूमाफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।
नसीम पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है
उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा, 'अहमद अपने भाई, भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। सदर कोतवाली और गंगाघाट कोतवाली में उसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामले मौत की धमकी से जुड़े हैं। अन्य मामले फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन खरीदे एवं बेचे जाने से संबंधित हैं। साल 2022 में उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई।'
अरबों की संपत्तियां हुईं कुर्क
दोनों कार्रवाई को मिलाकर अब तक दो अरब 12 करोड़ 78 लाख 62 हजार 476 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। सीओ ने बताया कि इसके पहले भी प्रशासन की ओर से कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें 90.13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited