Lucknow-Kanpur Expressway: 3 जिले 42 गांव, मिलने को तैयार गंगा के 2 'पार', खुलने वाला है 63 KM लंबा अवध एक्सप्रेसवे
Kanpur-Lucknow Avadh Greenfield Expressway Route Map: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तर भारत के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर तक सफर आसान बनाने के लिए 63 किमी. लंबा अवध ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Avadh Greenfield Expressway) निर्माणाधीन है। इस हाईटेक सड़क मार्ग के खुलने से लखनऊ-कानपुर के साथ उन्नाव के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। इसके उद्घाटन से 2 से तीन घंटों का सफर महज 35 से 40 मिनट में पूरा होगा। आइये जानते हैं यह एक्सप्रेसवे किन गांवों से होकर गुजरेगा?
अवध एक्सप्रेसवे
Kanpur-Lucknow Expressway, Avadh Greenfield Expressway Route Map: यूपी क्षेत्रफल के लिहाज से भारत का चौथा और जनसंख्या के मामले में देश का पहला सबसे बड़ा राज्य है। कृषि प्रधान राज्य में उद्योग-धंधों के साथ तमाम अन्य संभावनाएं हैं। राज्य के तमाम शहरों के मध्य ट्रांसपोर्टेशन बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे विकसित किये जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के हिस्से में छोटे-बड़े 15 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से कई पर यातायात सुचारू रूप से चालू हैं और कई निर्माणाधीन हैं। इनमें से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway) जैसे कुछ सड़क मार्ग संचालित हैं। इसी वर्ष के अंत तक प्रदेश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) भी खुलने वाला है। गंगा एक्सप्रेसवे को साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) से पहले खोलकर आम जनता को सौंप दिया जाएगा। इधर, यूपी के दो प्रमुख शहरों यानी राजधानी लखनऊ और उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले शहर कानपुर को कनेक्ट करने के लिए अवध एक्सप्रेसवे (Avadh Greenfield Expressway) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे सीधे तौर पर तीन जिले आपस में कनेक्ट होंगे। दावा है कि इस नए एक्सप्रेसवे के खुलने से 2 से 3 घंटे में पूरा होने वाला सफर महज 35 से 40 मिनट में कंपलीट होगा। तो आइये जानते हैं यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का कार्य कब तक पूरा होगा और यह किन-किन गावों से होकर गुजर रहा हैं?
कानपुर-लखनऊ या अवध एक्सप्रेसवे (Kanpur-Lucknow Awadh Expressway)
कानपुर-लखनऊ या लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे या अवध एक्सप्रेसवे कहें। एनएचएआई (NHAI) के मुताबिक, 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के खुलने से लखनऊ से कानपुर पहुंचने में महज 35 से 40 मिनट का समय लगेगा। वर्तमान में 75 किमी. लंबे कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे (NH-27) पर वाहनों का भारी दबाव है। यही कारण है कि इन दो शहरों के आपस में पहुंचने में 2 से 3 घंटे का वक्त सड़क पर खर्च हो जाता है। इसका कारण है, बुंदेलखंड (Bundelkhad) की नदियों से निकलने वाली मौरंग और कबरई (महोबा) क्षेत्र से गिट्टी से लदे ट्रकों की आवाजाही। हमीरपुर से मौरंग की बड़ी खेप लेकर ट्रक और डंपर इत्यादि वाहन इसी हाईवे से उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सुलतानपुर, अमेठी और अयोध्या समेत कई जिलों में प्रवेश करते हैं। लिहाजा, अक्सर कानपुर से लखनऊ के बीच जाम की स्थिति होती है। कभी-कभार 4 घंटे से भी अधिक लंबे जाम का भी सामना करना पड़ता है। इसी गंभीर समस्या से छुटकारा पाने के लिए एनएचएआई ने दोनों शहरों के बीच एक एक्सप्रेसवे का खाका खींचा।
यह भी पढ़ें- 3 राज्य 12 जिले और 416 गांवों की किस्मत का खुलेगा ताला, बनने वाला है 519 KM लंबा Gorakhpur-Siliguri Expressway
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे वर्क प्रोग्रेस (Kanpur-Lucknow Expressway Work Progress)
फिलहाल, की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का 60 फीसदी से अधिक सिविल कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ ही महीनों में इस पर आरामदायक सफर का आनंद मिलेगा। 63 किमी. लंबे एक्सप्रेसवे का काम दो पैकेज में बांटकर किया जा रहा है। एनएचआई का लक्ष्य साल 2025 के जून तक इसको खोलने का है। इधर, यह कानपुर और लखनऊ की रिंग रोड से भी कनेक्ट होगा।
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे गांव लिस्ट (Kanpur-Lucknow Expressway Village List)लखनऊ के गांव-
- अमौसी
- बनी
- बंथरा
- सिकंदरपुर
- बेहससा
- चिल्लावां
- गेहरू
- गौरी
- खांडेदेव
- मीरनपुर पिनवट
- नटकुर
- सराय शहजारी गांव
- बजेहरा
- हिमौरा
- हसनापुर
- सहारवन
- काशीपुर
- भीखामऊ
- कंथा
- सरिया
- बछौरा
- कुदिकापुर/मानिकपुर
- मेडपुर
- रायपुर
- तुरी छबिनाथ
- तुरी राजा साहिब
- पाठकपुर
- तऊरा
- जगेहठा
- पडरी खुर्द
- जरगांव
- गौरी शंकरपुर ग्रांट
- नवेरना
- शुपुर ग्रांट
- अदेरवा
- बेहटा
- मोद्दिनपुर
- अमरसुस
- कंरौंदी
- कोरारी कलन
- कादेर पटारी
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे लेन संख्या (Kanpur-Lucknow Expressway Lane)2022 में शुरू हुई यह परियोजना लखनऊ के शहीद पथ (Shaheed Path) से शुरू होकर उन्नाव के आजाद चौराहे (Azad Chauraha) पर खत्म होती है। फिलहाल, इसे 6 लेन में तैयार किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में वाहनों के बोझ को देखते हुए इसको विस्तार देकर 8 लेन का भी किया जा सकता है। एनएचएआई के हवाले से एक्सप्रेसवे के काम को दो पैकेज में किया जा रहा है। इसका पहला पैकेज 18 किलोमीटर जो लखनऊ में है और दूसरा 45 किलोमीटर लंबा पैकेज उन्नाव जिले के हिस्से में है। इस परियोजना में लखनऊ जिले के 11 गांव और उन्नाव जिले के 31 गांव शामिल हैं।
जानकारी | विवरण |
एक्सप्रेसवे का नाम | कानपुर-लखनऊ अवध एक्सप्रेसवे |
अवध एक्सप्रेसवे की लंबाई | 62.67 किलोमीटर |
अवध एक्सप्रेसवे की लागत | 4700 करोड़+ |
अवध एक्सप्रेसवे की लेन संख्या | 6 (8 तक विस्तार) |
शुरुआती प्वाइंट | शहीद पथ (लखनऊ) |
आखिरी प्वाइंट | आजाद चौराहा (उन्नाव) |
यात्रा का समय अनुमानित | 35 से 40 मिनट |
कार्य की प्रगति | 60 फीसदी+ |
पुलों की संख्या | 3 बड़े ब्रिज, 28 छोटी पुलिया, 38 अंडरपास |
फ्लाईओवर की संख्या | 6 |
निर्माणकर्ता कंपनी | एनएचएआई |
कार्य पूरा होने की तिथि | 2025 |
एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर टॉल प्लाजाएक्सप्रेसवे पर लखनऊ के अलावा उन्नाव के आजाद चौराहे पर एंट्री-एग्जिट मिलेगी। उधर, लालगंज (रायबरेली)-उन्नाव रोड (Lalganj-Unnao Route) से भी लोग एक्सप्रेसवे पर आ जा सकेंगे। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर टॉल प्लाजा (Toll Plaza) पर प्रशासनिक भवन इमारतें बनेंगी। यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेस्टोरेंट और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की होगी। एनएचएआई के दावे के मुताबिक, एक्सप्रेसवे 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिहाज से विकसित किया जा रहा है। ऐसे में दोनों शहरों के बीच 63 किलोमीटर के सफर को तय करने में 35 मिनट ही लगेंगे।
भारत माला परियोजना (Bharat Mala Project) के तहत विकसित हो रहे एक्सप्रेसवे के विकास से आसपास आर्थिक विकास (Economic Development) को पहिए लगेंगे। सरकार इस प्रकार के एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक शहर (Industrial City) बसाने का प्लान कर रही है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। इससे अलावा रियल स्टेट (Real State) सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi: रिंग रोड पर डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत
Ghaziabad Sadar Assembly By-Election Exit Poll: दिल्ली से सटी सीट भाजपा की झोली में
Live Aaj Mausam Ka AQI 20 November 2024: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी AQI 400 पार, इन राज्यों में भी वायु गुणवत्ता खराब
रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी फ्लाइट, बिहार-झारखंड के लिए भी शुरू होगी उड़ान
लखनऊ के हरजीत सिंह सहगल जिन्होंने भारत में म्यूजिक और रैप की नई पीढ़ी गढ़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited