Lucknow-Kanpur Expressway: 3 जिले 42 गांव, मिलने को तैयार गंगा के 2 'पार', खुलने वाला है 63 KM लंबा अवध एक्सप्रेसवे

Kanpur-Lucknow Avadh Greenfield Expressway Route Map: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तर भारत के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर तक सफर आसान बनाने के लिए 63 किमी. लंबा अवध ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Avadh Greenfield Expressway) निर्माणाधीन है। इस हाईटेक सड़क मार्ग के खुलने से लखनऊ-कानपुर के साथ उन्नाव के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। इसके उद्घाटन से 2 से तीन घंटों का सफर महज 35 से 40 मिनट में पूरा होगा। आइये जानते हैं यह एक्सप्रेसवे किन गांवों से होकर गुजरेगा?

अवध एक्सप्रेसवे

Kanpur-Lucknow Expressway, Avadh Greenfield Expressway Route Map: यूपी क्षेत्रफल के लिहाज से भारत का चौथा और जनसंख्या के मामले में देश का पहला सबसे बड़ा राज्य है। कृषि प्रधान राज्य में उद्योग-धंधों के साथ तमाम अन्य संभावनाएं हैं। राज्य के तमाम शहरों के मध्य ट्रांसपोर्टेशन बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे विकसित किये जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के हिस्से में छोटे-बड़े 15 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से कई पर यातायात सुचारू रूप से चालू हैं और कई निर्माणाधीन हैं। इनमें से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway) जैसे कुछ सड़क मार्ग संचालित हैं। इसी वर्ष के अंत तक प्रदेश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) भी खुलने वाला है। गंगा एक्सप्रेसवे को साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) से पहले खोलकर आम जनता को सौंप दिया जाएगा। इधर, यूपी के दो प्रमुख शहरों यानी राजधानी लखनऊ और उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले शहर कानपुर को कनेक्ट करने के लिए अवध एक्सप्रेसवे (Avadh Greenfield Expressway) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे सीधे तौर पर तीन जिले आपस में कनेक्ट होंगे। दावा है कि इस नए एक्सप्रेसवे के खुलने से 2 से 3 घंटे में पूरा होने वाला सफर महज 35 से 40 मिनट में कंपलीट होगा। तो आइये जानते हैं यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का कार्य कब तक पूरा होगा और यह किन-किन गावों से होकर गुजर रहा हैं?

एक्सप्रेसवे

कानपुर-लखनऊ या अवध एक्सप्रेसवे (Kanpur-Lucknow Awadh Expressway)

कानपुर-लखनऊ या लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे या अवध एक्सप्रेसवे कहें। एनएचएआई (NHAI) के मुताबिक, 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के खुलने से लखनऊ से कानपुर पहुंचने में महज 35 से 40 मिनट का समय लगेगा। वर्तमान में 75 किमी. लंबे कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे (NH-27) पर वाहनों का भारी दबाव है। यही कारण है कि इन दो शहरों के आपस में पहुंचने में 2 से 3 घंटे का वक्त सड़क पर खर्च हो जाता है। इसका कारण है, बुंदेलखंड (Bundelkhad) की नदियों से निकलने वाली मौरंग और कबरई (महोबा) क्षेत्र से गिट्टी से लदे ट्रकों की आवाजाही। हमीरपुर से मौरंग की बड़ी खेप लेकर ट्रक और डंपर इत्यादि वाहन इसी हाईवे से उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सुलतानपुर, अमेठी और अयोध्या समेत कई जिलों में प्रवेश करते हैं। लिहाजा, अक्सर कानपुर से लखनऊ के बीच जाम की स्थिति होती है। कभी-कभार 4 घंटे से भी अधिक लंबे जाम का भी सामना करना पड़ता है। इसी गंभीर समस्या से छुटकारा पाने के लिए एनएचएआई ने दोनों शहरों के बीच एक एक्सप्रेसवे का खाका खींचा।

End Of Feed