AC कोच में बैठा था 'कपल', GRP ने पूछा- कहां जा रहे हो? इतना सुनते ही चलती ट्रेन से कूदा युवक; जानें क्यों?
ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से अगर GRP और RPF के लोग कहां जा रहे हो पूछें तो आमतौर पर क्या प्रतिक्रिया होती है? ज्यादातर लोग जवाब देते हैं, लेकिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक युवक साथ में सफर कर रही युवती को छोड़कर ट्रेन से कूद गया। जानिए क्या है मामला?

कानपुर में चलती ट्रेन से कूदा युवक (AI Image)
कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन है बिल्कुल हकीकत। उत्तर प्रदेश में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की इस खबर के बारे में जिसने भी जाना, वह हैरान रह गया। दरअसल यहां नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर एक किशोरी और एक युवक सफर कर रहे थे। ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलना शुरू हुई ही थी। तभी GRP और RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के जवान इन दोनों के पास पहुंचे। उन्होंने इनसे पूछा, कहां जा रहे हो? कपल की तरफ से दिल्ली उत्तर मिला, लेकिन GRP और RPF के अगले प्रश्न को सुनते ही युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।
इस घटना से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। दरअसल जो नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अभी-अभी कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चली थी, उसमें किशोरी का अपहरण करके ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। राज्य महिला आयोग की सदस्य के संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की गई।
किशोरी को असम से दिल्ली ले जाया जा रहा था, जहां GRP और RPF की संयुक्त टीम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर युवती को रेस्क्यू किया। लेकिन अपहरणकर्ता आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा और ट्रेन से कूदकर भाग गया। दरअसल जानकारी मिली थी कि एक नाबालिग बच्ची को मानव तस्करी के इरादे से दिल्ली ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर GRP और RPF की संयुक्त टीम ट्रेन में जांच कर रही थी।
ये भी पढ़ें - अब चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की किल्लत, रेलवे ने लगाया ATM on Wheel; देखें वीडियो
इस मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग को मिली थी, जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का निरेदश दिया। इसके बाद GRP और RPF की संयुक्त टीम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की तलाशी का अभियान छेड़ा।
ये भी पढ़ें - ये हैं नोएडा की 6 सबसे ऊंची बिल्डिंगें, जानें सभी के नाम
इसी जांच के दौरान ट्रेन में किशोरी को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और वहां से फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है, लेकिन पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया। किशोरी को मेडिकल के लिए लिए भेजा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Greater Noida : रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी मची

Noida: आंधी-बारिश बनी जान की आफत, कई जगहों पर गिरे पेड़ और खंभे, बाल-बाल बचे लोग

Jaipur: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मोहन भागवत- जरूरत पड़ने पर सबक सिखाता है भारत

दिल्ली पुलिस ने लौटाए इतने फोन, चोरी मोबाइलों की ट्रैकिंग के लिए लिया IMEI सहारा; अभी ऑपरेशन जारी

कल का मौसम 18 May 2025 : झमाझम बारिश के साथ आएगा आंधी-तूफान, वज्रपात-ओलावृष्टि से रहें सावधान! IMD का ऑरेंज अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited