Railway News: होली के बाद यात्रियों को पहुंचाएंगी कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत, सूची जारी

Indian Railways: होली के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार के बाद कई जोड़ी होली विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है। ताकि यात्री आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

Kanpur indian railway

रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को मिलेगी राहत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • होली के बाद काम पर लौटने वाले लोगों की भारी भीड़
  • रेलवे चलाएगा कई जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन
  • रेलवे ने जारी किया ट्रेनों का शेड्यूल

Indian Railways: होली पर्व की छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार के बाद होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाया गोरखपुर और पूर्वोत्तर के स्टेशनों से महानगरों के लिए कई जोड़ी होली विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अम्बाला गाड़ी 10 से 17 मार्च तक वाया गोरखपुर, सीतापुर के रास्ते संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 05578 अम्बाला-सहरसा स्पेशल ट्रेन 12 से 19 मार्च तक वाया सीतापुर और गोरखपुर मार्ग चलेगी।

इन विशेष ट्रेनों का होगा संचालनगाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड विशेष ट्रेन 16 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 12 और 19 मार्च को चलेगी। गाड़ी संख्या 04064 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष ट्रेन 11 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 04063 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 13 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 04070 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन 11 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 12 को मार्च चलेगी।

विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारीरेलवे की सूची के मुताबिक, गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन 17 मार्च को चलेगी। गाड़ी संख्या 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 11 और 18 मार्च को चलेगी। गाड़ी संख्या 02598 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 12 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 05193 छपरा-पनवेल विशेष ट्रेन 16 मार्च और गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा विशेष ट्रेन 17 मार्च को चलेगी। गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन 14 मार्च को संचालित की जाएगी।

इन तिथि में चलेंगे स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी विशेष ट्रेन 11 मार्च और ट्रेन संख्या 05778 न्यू जलपाईगुडी-गोरखपुर विशेष ट्रेन 13 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी 15, 22, 29 मार्च, 12, 19, 26 अप्रैल, 10, 17, 24, 31 मई और 14, 21 एवं 28 जून, 2023 को संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16, 23, 30 मार्च, 13, 20, 27 अप्रैल, 11, 18, 25 मई और 15, 22 एवं 29 जून 2023 को चलेगी। ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष ट्रेन का 11, 18, 25 मार्च, 15, 22, 29 अप्रैल, 13, 20, 27 मई और 10, 17 एवं 24 जून को संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 12, 19, 26 मार्च, 16, 23, 30 अप्रैल, 14, 21, 28 मई और 11, 18 एवं 25 जून को संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 05053 छपरा-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 11 से 25 मार्च और ट्रेन संख्या 05054 सिकंदराबाद-छपरा विशेष ट्रेन 13 से 27 मार्च चलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited