होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kanpur Dehat में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे में 6 की मौत, छह मजदूर घायल

Kanpur Dehat Fire News: कानपुर देहात में स्थित गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फैक्ट्री के तीनों निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की है।

Kanpur Dehat Fire NewsKanpur Dehat Fire NewsKanpur Dehat Fire News

कानपुर देहात में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kanpur Dehat Fire News: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गद्दा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई है और चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग की सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट होने के कारण हुआ है। पुलिस ने फैक्टरी के तीनों निदेशकों (Directors) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रनिया के खानपुर खड़ंजा रोड पर शनिवार को आरपी पॉलीप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग के कारण एलपीजी गैस सिलेंडर से फैक्टरी में विस्फोट हो गया और छत ढह गई। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी के निदेशक शिशिर गर्ग ने दमकल केंद्र को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम किया गया ।

दमकल विभाग के कर्मियों ने तीन किशोर मजदूरों के पूरी तरह से जले हुए शव बरामद किए। 3 मजदूर अमित (19), अजीत (16) और विशाल (20) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान मनोज (18), प्रियांशु (19) और लव-कुश (19) नाम के तीन मजदूर लापता है। इसके अलावा गंभीर रूप से आग में झुलसे 6 लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के एसजीपीजीआई में रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों निदेशकों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

End Of Feed