Kanpur: कानपुर में खुले में Meat बेचने वालों पर गिरी गाज, मेयर प्रमिला पांडे ने मछलियों को गंगा में छुड़वाया-Video

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Meat Shop Viral Video: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) अपने दल बल के साथ शहर के साकेत नगर इलाके में अवैध अतिक्रमण को साफ करवाने के लिए निकली थीं इसी दौरान उनकी नजर खुले में बिक रहे मीट की दुकानों (Kanpur Meat Shop) पर पड़ गई फिर क्या था मेयर साहिबा गुस्से से भर गईं, दुकानदारों को तुरंत दुकानें हटाने के लिए कह दिया।

मेयर प्रमिला पांडे ने पराग डेरी के पास खुले में दुकान लगाकर मीट-मछली बेचने वालों को जमकर फटकार लगाई और कड़ा एक्शन लेने को कहा। मेयर कानपुर के साउथ इलाके में रोड पर फैले अतिक्रमण को साफ करवाने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंची थीं जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

End Of Feed