Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मेडिकल छात्र की मौत, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

Kanpur News: कानपुर के एक मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध परिस्थियों में एमबीबीएस छात्र का शव बेसमेंट में मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मेडिकल छात्र की मौत

Kanpur News: कानपुर, उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से एक छात्र की मौत की खबर सामने आई है। इस छात्र की मृत्यु संदिग्ध परिस्थियों में हुई है, जिस कारण आशंका है कि कहीं ये हत्या तो नहीं है। इस मामले की पूरी जांच करने के लिए पुलिस ने शव को फोरेंसिक टीम को सौंप दिया है और मृतक छात्र के साथ रहने वाले सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

मेडिकल के इस छात्र का शव रविवार की सुबह ओल्ड बॉयज हॉस्टल के बेसमेंट में मिली। शव लहूलुहान स्थिति मे था, जिससे शक और बढ़ रहा है। इस छात्र की पहचान कर ली गई है और छात्र का नाम साहिल बताया जा रहा है। छात्र की उम्र 24 साल की थी और ये एमबीबीएस के दूसरे वर्ष में पढ़ रहा था। जानकारी के मुताबिक छात्र मथुरा आशा मंडी क्षेत्र का निवासी है और कानपुर मेडिकल कॉलेज में कमरा नंबर 127 में रहता था।

बेसमेंट में मिली छात्र का शव

मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के बेसमेंट में सुबह गार्ड जब लाइट बंद करने पहुंचा तो उसे एक छात्र का शव दिखा। शव को देखते हुए गार्ड ने वार्डन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी सूचित किया गया है। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही डीसीपी विजय ढुल के साथ एसीपी और भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाया गया है।

End Of Feed