Kanpur Metro: कानपुर के दो लाख लोगों को मेट्रो देगा राहत, अगले महीने से इस रास्ते पर बैरिकेडिंग होगी कम
Kanpur Metro News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बिछाने का काफी काम हो गया है। ऐसे में अगले माह से माल रोड पर बड़ा चौराहे से नरोना चौराहा, झकरकटी, ट्रांसपोर्टनगर और वहां से नौबस्ता तक बैरिकेडिंग कम करने का काम शुरू किया जाएगा।
तेजी से चल रहा है मेट्रो निर्माण का काम
- कानपुर में तेजी से चल रहा है मेट्रो निर्माण का काम
- अगले माह से बैरिकेडिंग की चौड़ाई कम करेगा यूपीएमआरसी
- जाम की समस्या झेल रहे दो लाख लोगों को मिलेगी राहत
इन जगहों पर लगी बैरिकेडिंग से दिन भर में कई बार जाम लगता है। इस समस्या से परेशान हजारों लोगों ने आने और जाने के लिए रूट बदल दिए। परेशान लोग दूसरे रास्तों से जाते हैं। ऐसे में दूसरे मार्गों से गंतव्य तक जाने में उन्हें समय लगता है।
अगले माह बैरिकेडिंग कम करने का कार्य शुरू करेंगे
यूपीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दोनों रूटों में मेट्रो का काफी काम हो गया है। अगले महीने से माल रोड पर बड़ा चौराहे से नरोना चौराहा, झकरकटी, ट्रांसपोर्टनगर और वहां से नौबस्ता तक (हमीरपर रोड) बैरिकेडिंग कम करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार 2025 से दोनों कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी।
कानपुर में मेट्रो ट्रैक के दोनों साइड का 500-500 मीटर का क्षेत्र टीओडी घोषित
उधर, कानपुर मेट्रो ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर दोनों साइड का एरिया ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) घोषित हो गया है। इस क्षेत्र में स्थित प्लॉट पर दो गुना ज्यादा एफएआर(फ्लोर एरिया रेशियो) मिलेगा। जिससे विकसित और अविकसित क्षेत्र की तुलना में काफी ज्यादा ऊंची बिल्डिंग बन सकेंगी। ड्राफ्ट मास्टर 2031 पर इस क्षेत्र की मार्किंग भी की जा चुकी है। हालांकि मास्टर प्लान पर शासन की मुहर लगने का इंतजार है। मास्टर प्लान फाइनल होते ही इसका फायदा उठाया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited