Kanpur Metro: कानपुर के दो लाख लोगों को मेट्रो देगा राहत, अगले महीने से इस रास्ते पर बैरिकेडिंग होगी कम

Kanpur Metro News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बिछाने का काफी काम हो गया है। ऐसे में अगले माह से माल रोड पर बड़ा चौराहे से नरोना चौराहा, झकरकटी, ट्रांसपोर्टनगर और वहां से नौबस्ता तक बैरिकेडिंग कम करने का काम शुरू किया जाएगा।

तेजी से चल रहा है मेट्रो निर्माण का काम

मुख्य बातें
  • कानपुर में तेजी से चल रहा है मेट्रो निर्माण का काम
  • अगले माह से बैरिकेडिंग की चौड़ाई कम करेगा यूपीएमआरसी
  • जाम की समस्या झेल रहे दो लाख लोगों को मिलेगी राहत


Kanpur Metro News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दो लाख लोगों को जल्द जाम से राहत देने वाला है। कानपुर के माल रोड और ट्रांसपोर्ट नगर नौबस्ता रूट में रोज जाम की समस्या झेल रहे करीब दो लाख लोगों को अगले माह से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अगले महीने से बैरिकेडिंग की चौड़ाई कम करना शुरू कर देगा। यूपीएमआरसी ने एक साल पहले मेट्रो कॉरिडोर-1 के फेज-2 के तहत चुन्नीगंज से नरोना चौराहे तक और उसके बाद इसी कॉरिडोर में फेज-3 के तहत नरोना चौराहे से ट्रांसपोर्टनगर तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन और वहां से नौबस्ता तक एलीवेटेड मेट्रो निर्माण के लिए एक तिहाई सड़क को बैरिकेडिंग लगाकर घेर रखा था। इससे सड़कों पर यातायात प्रभावित है।

संबंधित खबरें

इन जगहों पर लगी बैरिकेडिंग से दिन भर में कई बार जाम लगता है। इस समस्या से परेशान हजारों लोगों ने आने और जाने के लिए रूट बदल दिए। परेशान लोग दूसरे रास्तों से जाते हैं। ऐसे में दूसरे मार्गों से गंतव्य तक जाने में उन्हें समय लगता है।

संबंधित खबरें

अगले माह बैरिकेडिंग कम करने का कार्य शुरू करेंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed