Kanpur Model Road: कानपुर में टाटमिल से यशोदानगर बाईपास तक की सड़क बनेगी मॉडल, बनाई जाएगी छह लेन की रोड

Kanpur Model Road: कानपुर में टाटमिल चौराहे से यशोदानगर बाईपास तक मॉडल रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 27.5 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया है। मॉडल सड़क की चौड़ाई 24 मीटर होगी। दूसरी ओर, एनएचएआई ने जीटी रोड के तीन बाईपास पर फरवरी के अंत तक यातायात शुरू करने का दावा किया है। इससे शहर से कन्नौज आवागमन में 20-30 मिनट बेचेंगे।

कानपुर में टाटमिल चौराहे से सड़क मॉडल बनेगी

मुख्य बातें
  • कानपुर में टाटमिल चौराहे से यशोदानगर बाईपास तक सड़क बनेगी मॉडल
  • मॉडल सड़क 24 मीटर होगी चौड़ी, अभी है 17.50 मीटर चौड़ी
  • लोक निर्माण विभाग ने 27.5 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा

Kanpur Model Road: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के टाटमिल चौराहे से यशोदानगर बाईपास तक की सड़क को मॉडल रोड के रूप में बनाया जाएगा। 24 मीटर चौड़ा कर सड़क छह लेन की बनाई जाएगी। साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। इस परियोजना को सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। शहर की व्यस्त सड़कों में शामिल यशोदानगर बाईपास से टाटमिल चौराहे तक 3.3 किलोमीटर लंबी सड़क 17.50 मीटर चौड़ी है। इसी मार्ग पर बाकरगंज चौराहे से बाबूपुरवा थाने के सामने ट्रांसपोर्टनगर होने की वजह से ट्रकों समेत करीब छ लाख वाहनों का आवागमन होता है।

संबंधित खबरें

इस सड़क के दोनों तरफ 25 से ज्यादा ट्रांसपोर्ट कंपनियां और छह पेट्रोल पंप है। इस वजह से बाकरगंज चौराहे, बाबूपुरवा थाने के सामने, नयापुल तक रोजाना घंटों यातायात बाधित रहता है। इसके मद्देनजर पीडब्ल्यूडी ने सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया है। सड़क को दोनों तरफ से साढ़े छह मीटर चौड़ा किया जाएगा।

संबंधित खबरें

पोल की शिफ्टिंग में 1.20 करोड़ रुपये लगेंगेनिर्माण की लागत 27.5 करोड़ है। इसमें सड़क पर लगे पोल की शिफ्टिंग के लिए 1.20 करोड़ रुपये शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्रीराज ने बताया कि टाटमिल चौराहे से यशोदानगर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही टेंडर कराकर निर्माण कराया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed