Kanpur News: प्रदूषण से निपटने को नगर निगम तैयार, 2 कि.मी का एरिया होगा डस्ट फ्री जोन

Kanpur Dust Free Zone: कानपुर में 2 की.मी के एरिया को डस्ट फ्री जोन बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी तैयारियां कर ली है। बताया जा रहा है कि सर्दियों के मौसम में वायु की गुणवत्ता को साफ रखने के लिए नगर निगम की टीम सड़कों पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के जरिए सफाई कर रही है।

Kanpur News: प्रदूषण से निपटने को नगर निगम तैयार, 2 कि.मी का एरिया होगा डस्ट फ्री जोन (Photo: Pixabay)

Air Pollution: कानपुर में हवा को साफ रखने के लिए नगर निगम ने इस बार खास प्लान तैयार किया है। बाताया जा रहा है कि नगर निगम ने 2 किमी. के क्षेत्र को डस्ट फ्री जोन (Dust Free Zone) बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, इन तैयारियों से कानपुर में इस बार प्रदूषण (Pollution) का स्तर भी कम होगा और देश में कानपुर की छवि भी अच्छी बनेगी। बता दें सर्दियों में कानपुर के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 150 या इससे अधिक तक पहुंच जाता है, जो हवा को जहर बना देती है।
संबंधित खबरें

CPCB उठाने लगे प्रश्न

वहीं, सर्दियां अभी पूरी तरह आई भी नहीं है, लेकिन नेहरू नगर में लगे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Central Pollution Control Board) के प्रदूषण सेंसर हवा की गुणवत्ता पर प्रश्न उठाने लगे हैं। बृहस्तपतिवार को दोपहर नेहरू नगर का अधिकतम AQI 117 तक पहुंच गया। डॉक्टरों की माने तो हवा की ऐसी खराब गुणवत्ता में फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती हैं।
संबंधित खबरें

2 कि.मी तक डस्ट फ्री जोन का रखा लक्ष्य

संबंधित खबरें
End Of Feed