Kanpur News: कानपुर में नए एयरपोर्ट का नए साल पर मिलेगा तोहफा, तय समय से पहले पूरा हुआ काम
New Airport in Kanpur: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट की मवैया में बन रही नई इमारत का काम पूरा हो गया है। नई इमारत का काम अंतिम तिथि 30 दिसंबर के पहले ही पूरा हो गया है। ऐसे में नए साल पर कानपुर के लोगों को नए एयरपोर्ट का तोहफा मिलेगा। नए टर्मिनल में बने एप्रन में एक साथ तीन विमान खड़े हो सकेंगे। इससे एक साथ तीन हवाई जहाजों का संचालन भी हो सकेगा।
कानपुर में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार
- कानपुर में नया एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार
- कानपुर के लोगों को नए साल में मिलेगा तोहफा
- फाउंटेन और लाइटों ने खूबसूरती में लगाए चार चांद
आपको बता दें कि, नई बिल्डिंग में करीब 300 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। चकेरी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल इमारत बनाने की डेडलाइन छठवीं बार 31 दिसंबर 2022 तय की गई थी। इसका निर्माण यूपी राज्य निर्माण निगम करा रहा है। इस प्रोजेक्ट का वर्कऑर्डर अक्टूबर 2019 में जारी किया गया था।
संबंधित खबरें
परियोजना पर 143.6 करोड़ खर्च हुएजिस समय वर्कऑर्डर जारी किया गया था, उस समय 16 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन तय समय में यह काम पूरा नहीं हुआ। इस काम को पूरा होने में 38 महीने लग गए। वर्ष 2022 में तीसरी बार डेडलाइन बढ़ाई गई, जो 31 मार्च तय की गई थी। इसके बाद 30 मई को चौथी बार, 15 अगस्त को पांचवीं बार और फिर छठवीं डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई है। यूपी राज्य निर्माण निगम के जीएम संजय सिंह ने दावा किया है कि, दिसंबर में टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। 6248 वर्ग मीटर में बन रही इस परियोजना पर 143.6 करोड़ खर्च किए गए हैं।
एक साथ खड़े हो सकेंगे तीन विमाननए टर्मिनल में बने एप्रन में एक साथ तीन विमान खड़े हो सकेंगे। इससे एक साथ तीन हवाई जहाजों का संचालन भी हो सकेगा। गौरतलब है कि, अभी तक एक विमान के एयरपोर्ट पर होने के कारण दूसरा विमान हवा में चक्कर काटता रहता है। दूसरा विमान लैंड नहीं कर पाता है। इसके अलावा 50 यात्री भी मुश्किल से ही यहां बैठ सकते थे। लेकिन नई इमारत के बनने के बाद 300 यात्री बोर्डिंग हॉल में बैठ सकेंगे। कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि, नई इमारत का काम पूरा हो गया है। यहां लाइट, फाउंटेन और विकसित की गईं सभी सुविधाओं का ट्रायल भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि, नए वर्ष में यह एयरपोर्ट कई नई फ्लाइटों को संचालित कराने के लिए पूरी तरह तैयार होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited