Kanpur Central Station: कानपुर के यात्रियों के लिए Good News, सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर इस माह मिलेगी यह सुविधा

Kanpur Central Station: कानपुर सेंट्रल स्टेशन 2025 तक बड़े एयरपोर्ट जैसा दिखाई देने लगेगा। स्टेशन पर 10 की जगह 14 प्लेटफार्म होंगे। इससे ट्रेनों की संख्या और यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर भी परेशानी नहीं होगी। सेंट्रल स्टेशन पर डिलाइट सिनेमा के सामने वाहनों की एंट्री के लिए एक नया गेट बनाया जाएगा। जल्द ही स्वचालित सीढ़ियों की सुविधा मिलने लगेगी।

Kanpur Central Station

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों की मिलेगी सुविधा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मार्च से मिलेगी स्वचालित सीढ़ियों की सुविधा
  • डिलाइट सिनेमा के सामने वाहनों की एंट्री के लिए बनाया जाएगा नया गेट
  • वाहन चालकों को जाम से मिलेगी राहत

Kanpur Central Station: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेंट्रल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। जल्द ही स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सेंट्रल स्टेशन पर डिलाइट सिनेमा के सामने वाहनों की एंट्री के लिए एक नया गेट बनाया जाएगा। ताकि वाहन चालकों की परेशानी दूर हो सके। दरअसल, मंडल रेल प्रबंधक (प्रयागराज) मोहित चंद्रा ने विश्वस्तरीय बन रहे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के साथ ही अमृत भारत स्टेशन उन्नयन के तहत चयनित पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों का दौरा किया था। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।

इसके तहत ही सेंट्रल स्टेशन पर डिलाइट सिनेमा के सामने वाहनों की एंट्री के लिए एक नया गेट बनाने का निर्देश दिया। ऐसे में वाहन एंट्री करने के बाद इसी माह शुरू होने वाले स्वचालित सीढ़ियों के पास उतारकर, उसके बाद यू-टर्न लेकर मौजूदा एक नंबर गेट से बाहर निकलेंगे।

गेट पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहतयोजना के अनुसार, नए गेट से एंट्री लेने वाले वाहनों को पोर्टिको तक जाना होगा तो वो एस्केलेटर के सामने से सीधे वहां पहुंच सकेंगे। इसके बाद चार नंबर गेट से सीधे बाहर निकल पाएंगे। पीक आवर्स में पोर्टिको से लेकर बाहर निकलने वाले गेट पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

इसी माह मिलने लगेगी एस्केलेटर की सुविधाआपको बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ थाने के पास में बन रही स्वचलित सीढ़ियों (एस्केलेटर) की सुविधा यात्रियों को इसी माह मिलने लगेगी। अभी तक प्लेटफार्म नंबर एक पर बने दोनों पैदल पुल या सुरंग के रास्ते से होकर ही यात्रियों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर आवागमन करता होता है। हालांकि रेलवे स्टेशन के सिटी साइड में बाहरी तरफ दिल्ली और हावड़ा छोर पर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां और स्वचलित सीढ़ी दोनों ही हैं। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह के अनुसार, सिटी साइड की तरफ कैंट साइड से भी यात्री स्वचलित सीढ़ी के माध्यम से किसी भी प्लेटफार्म पर पैदल यात्री पुल से होकर आ और जा सकेंगे। इसी माह से यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited