Kanpur News: न्यू कानपुर सिटी स्कीम पर 107 किसानों की मिली सहमति, इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च

Kanpur News: केडीए न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर लाने के लिए किसानों के साथ लगातार संपर्क में है। इस दौरान 107 किसानों ने योजना के लिए सहमति देती है, जिसके बाद अब जनवरी में भूमि का रजिस्ट्रेशन के लिए शिवर लगाए जाएंगे।

न्यू कानपुर सिटी योजना

Kanpur News: कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी न्यू कानपुर सिटी स्कीम को लेकर तैयारी कर रही है। इस स्कीम को धरातल पर लाने की केडीए द्वारा किसानों से लगातार बातचीत की जा रही है। न्यू कानपुर सिटी के लिए भूमि का अधिग्रहण करना है, जिसके लिए लगातार केडीए द्वारा किसानों के साथ संपर्क साधा गया है। किसानों द्वारा सहमति के बाद इस योजना को पूरा करने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर लाने के लिए नई योजना से जुड़े गांवों की भूमि का अधिग्रहण बिना किसानों की सहमति के नहीं हो पाएगा। इसे साकार बनाने के लिए केडीए द्वारा किसानों को सर्किल रेट से चार गुणा अधिक रेट दिया जा रहा है। किसानों को मुआवजा देने के लिए शासन द्वारा भी सहायता की जा रही है। आइए आपको इस योजना के बारे में और जानकारी दें...

107 किसानों ने दी सहमति

बता दें कि न्यू कानपुर सिटी की योजना को साकार बनाने के लिए केडीए ने साढ़े सात सौ किसानों की जमीन को अधिग्रहण के लिए चिन्हित किया है। उसके अनुसार उन्हें इन सभी किसानों की सहमति की आवश्यकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों की जमीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केडीए द्वारा 21 से 26 दिसंबर के दौरान इन सभी गांवों में शिविर लगाए गए थे।

End Of Feed