Kanpur Airport And E-buses: नए साल पर मालामाल होगा कानपुर, एयरपोर्ट के साथ ही ई-बसों का मिलेगा तोहफा
Kanpur Airport And E-buses: कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा हो गया है। टर्मिनल बिल्डिंग में दी जाने वाली सुविधाओं का यूपीआरएनएल ट्रायल कर रहा है। नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन कर सकते हैं। कुल मिलाकर नए साल में कानपुर कई सुविधाओं से मालामाल हो जाएगा।
नए साल पर मिलेगा नया एयरपोर्ट
- कानपुर के लोगों को अगले साल मिलेगा नया एयरपोर्ट
- कानपुर में हर रूट पर दौड़ेंगी ई-बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत
- बेड़े में शामिल होंगी 100 सीएनजी बसें
Kanpur Airport And E-buses: उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला परिवहन के लिए साल 2022 में खट्टी-मीठी यादों वाला गुजरा। लेकिन नए साल पर कई सौगातें शहरवासियों को मिलेंगी। इसमें सबसे प्रमुख रूप से एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंग का तोहफा शामिल है। नए साल में लोगों को एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंग का गिफ्ट मिलेगा। इस पर एक समय में चार फ्लाइटें उतर सकेंगी। इसके अलावा कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 150 और ई-बसें भी शामिल होंगी। ये बसें हर रूट पर दौड़ती नजर आएंगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कानपुर के चकेरी में एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंग तैयार हो गई है। 10 जनवरी को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर नई बिल्डिंग का फाइनल दौरा करेंगे। इसके बाद यूपीआरएनएल नई बिल्डिंग को हैंडओवर कर देगा। इस टर्मिनल में तीन एपरान यानी कि एक समय में तीन फ्लाइटें खड़ी हो सकेंगी। अभी केवल एक ही जहाज खड़ा करने लिए रन-वे है।
नए साल से मिलेगी एसी बसों के सफर की सौगात
इसके अलावा कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधीन ई-बसों का संचालन अहिरवां बस अड्डे से हो रहा है। 98 बसें ऑन रूट दौड़ रही हैं। वहीं नए साल में फरवरी तक 150 बसें बेड़े में और शामिल हो जाएंगी। शहर के प्रमुख सभी 28 रूटों पर ई-बसों का संचालन शुरू होने से आम लोगों को एसी बसों के सफर की सौगात भी नए साल से मिलने लगेगी। इसके अलावा, सिग्नेचर सिटी बस अड्डा बिल्कुल तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर चुके हैं। सब कुछ ठीक रहा तो यह बस अड्डा नए साल पर चालू हो जाएगा।
100 सीएनजी बसें भी नए साल में बेड़े में होंगी शामिल
100 सीएनजी बसें भी नए साल में बेड़े में शामिल होंगी, इससे कानपुर शहर के जाम को निजात मिलेगी। साथ ही लखनऊ जाने में समय भी बचेगा। इसके अलावा, 100 सीएनजी बसें भी नए साल में बेड़े में शामिल होंगी। इसके अलावा वाहनों की फिटनेस के आधुनिक सेंटर का भी किसान नगर में निर्माण चल रहा है। साथ ही अब घर बैठे वाहनों की पंजीयन का सर्टिफिकेट भी निकालने की सुविधा अगले साल मार्च तक मिलने लगेगी। इसके बाद वाहन ट्रांसफर की शत-प्रतिशत प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वाहनों के ट्रांसफर के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited