Kanpur Boating: कानपुर में गंगा तट पर 24 से ले सकेंगे बोटिंग का मजा, समय और दरें हुईं निर्धारित, पढ़ें पूरी जानकारी

Kanpur Boating:कानपुर में शहरवासी और अन्य पर्यटक गंगा तट पर जल क्रीड़ा पर्यटन का 24 दिसंबर से आनंद ले सकेंगे। 23 दिसंबर को फाइनल ट्रायल होगा। इसके बाद अगले दिन बोट क्लब को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में आयोजित बोट क्लब संचालन समिति की बैठक में दरें और समय भी तय कर दिया है।

24 दिसंबर से कानपुर का बोट क्लब होगा शुरू

मुख्य बातें
  • 24 दिसंबर से कानपुर का बोट क्लब होगा शुरू, 23 दिसंबर को फाइनल ट्रायल
  • बोट क्लब में बोटिंग के लिए समय और शुल्क निर्धारित
  • 600 रुपये में महीने भर कर सकेंगे मॉर्निंग वॉक, 50 रुपये में कर सकेंगे बोटिंग

Kanpur Boating: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 15 वर्ष से चल रही बोट क्लब चलाने की कवायद पूरी हो गई है। शहरवासियों के अलावा पर्यटक भी 24 दिसंबर से बोट क्लब का आनंद उठाएंगे। 23 दिसंबर को फाइनल ट्रायल के बाद अगले दिन बोट क्लब को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में आयोजित बोट क्लब संचालन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कमिशनर कैंप कार्यालय में इसकी दरें और समय भी तय कर दिया है। सुबह, दोपहर और शाम की अलग-अलग दरें रहेंगी। मंडलायुक्त के अनुसार निर्धारित दरों की अगले छह माह बाद फिर से समीक्षा होगी। बोट क्लब की गतिविधियों के साथ ही गंगा आरती, लेजर शो के आयोजन भी नियमित चलते रहेंगे। आपदाओं में त्वरित मदद के लिए पीएसी की बाढ़ इकाई स्थापित भी होगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ दिसंबर को ही बोट क्लब का लोकार्पण किया था। लोकार्पण के बाद ही इसे चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। साल 2016 से इसका निर्माण किया जा रहा है। बोट क्लब में आने वाले लोग तीन स्टेडियम नुमा घाट, गंगा आरती, जल क्रीड़ा और लेजर शो का आनंद उठा सकेंगे।

मासिक सैर के लिए आने वालों को 600 रुपये माह में जारी होगा पास

End Of Feed