Kanpur H3N2: अब कानपुर में कोविड संग होगी एच3एन2 की RTPCR जांच, KGMU में भेजे जाएंगे गंभीर रोगियों के सैंपल
Kanpur Influenza H3N2: मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से लोगों में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस पूरे भारत में फैल रहा है। एच3एन2 वायरस चिंता की वजह बन गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि एच3एन2 इन्फ्लुएंजा ज्यादा संक्रामक है। एच3एन2 के रूप में जाना जाने वाला इन्फ्लूएंजा वायरस लोगों को सांस लेने का काफी परेशानी दे रहा है। एच3एन2 इन्फ्लुएंजा इंफेक्शन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने गाइडलाइन जारी की है।
तेजी से फैल रहा एच3एन2 इन्फ्लुएंजा
- भारत में तेजी से फैल रहा एच3एन2 इन्फ्लुएंजा
- लोगों को सांस लेने का काफी परेशानी दे रहा वायरस
- स्वास्थ्य महानिदेशालय ने जारी की गाइडलाइन
Kanpur
सीएचसी और ब्लॉक स्तर पर रोगियों को चिह्नित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। गाइडलाइन में कहा गया है कि यह मौसमी बीमारी हैं। अधिकतर रोगियों में यह खांसी, जुकाम, खांसी के बाद नियंत्रित हो जाती है। हालांकि अस्थमा, मोटापा, वृद्धावस्था के रोग, सीओपीडी, गुर्दा रोग, डायबिटीज से पीड़ित पुराने रोगियों में गंभीर लक्षण हो सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए ये निर्देशगर्भवती महिलाओं को भी गंभीर लक्षण हो सकते हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। बिना उचित सुरक्षा के छींकने और खांसने एवं बंद स्थानों पर बैठकों और समारोहों के आयोजन से संक्रमण का फैलाव हो सकता है। उधर, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार, आम जनमानस में जागरुकता बढ़ाई जाए, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल किया जाए, बार- बार हाथ धोए जाएं, खुली जगहों पर थूकने से बचें, लक्षण वाले मरीजों की सूचना स्वास्थ्य केंद्रों को दी जाए और आइसोलेशन के प्रति जागरूक किया जाए।
मरीजों की निगरानी के साथ सैंपल की संख्या बढ़ानी होगीइसके साथ ही सर्विलांस बढ़ाना। सांस के मरीजों की निगरानी के साथ सैंपल की संख्या को बढ़ाना। सीजनल इंफ्लुएंजा प्रशिक्षण जिले से लेकर पीएचसी स्तर तक दिया जाना चाहिए। फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मियों और एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को बीमारी के लक्षणों, बचाव के उपाय, रोगियों के चिह्नीकरण के संबंध में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। सीएमओ, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारियों के स्तर से अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता, मेडिकल ऑक्सीजन, चिकित्सीय उपकरणों के संबंध में समीक्षा की जानी चाहिए। चिकित्सा शिक्षा विभाग और निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, लोगों को हटाने आग बुझाने का प्रयास जारी, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited