मौनी अमावस्या पर इटावा स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, कई नॉन स्टॉप ट्रेनों को रोककर यात्रियों को भेजा गया महाकुंभ

Heavy Crowd on Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या स्नान के लिए इटावा स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कई ट्रेनों के दरवाजे न खुलने से नाराज यात्री ट्रेनों के खिड़की दरवाजों पर लात-घूसे मारकर खुलवाते दिखे। जिन्हें कई नॉन स्टॉप ट्रेनों को रोक गंतव्य पर भेजा गया।

Heavy Crowd at Etawah Station: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ मेले में जाने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कई ट्रेनों के दरवाजे भी नहीं खोले गए। जिससे नाराज यात्री ट्रेनों के खिड़की दरवाजों पर लात-घुसे मारते नजर आए।भीड़ को काबू करने के लिए डीएम, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी भी स्टेशन पर पहुंचे और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

रिजर्वेशन के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए यात्री

महाकुंभ स्नान करने के लिए इटावा स्टेशन पर यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आए। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की इतनी ज्यादा भीड़ थी, कि कई यात्रियों को रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेनों में चढ़ने का मौका नहीं मिल सका। इन यात्रियों को अपने गंतव्य पर भेजने के लिए कई नॉन स्टॉप ट्रेन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों को इटावा स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद यात्रियों को इन ट्रेनों में भेजा गया।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में शुरू हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, देखें खूबसूरत तस्वीरें

यात्रियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

इटावा रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भीड़ के बीच श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने यात्रियों को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। साथ ही डीएम ने रेलवे के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के लिए दिशा निर्देश भी दिए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited