Kanpur Overbridge: अरे वाह! कानपुर की पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पर बनेगा फ्लाईओवर, रेलवे ने दी हरी झंडी

Kanpur Overbridge: कानपुर की पनकी पड़ाव क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने से वाहन चालकों को यहां लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलेगी। सेतु निर्माण निगम ने इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसका डिजाइन भी बन गया है। क्रासिंग पर 775.30 मीटर लंबा और दो लेन का ओवरब्रिज बनेगा।

पनकी पड़ाव क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

मुख्य बातें
  • कानपुर की पनकी पड़ाव क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
  • वाहन चालकों को क्रासिंग पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहत
  • 775.30 मीटर लंबा और दो लेन का होगा ओवरब्रिज


Kanpur Overbridge: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज (पुल) के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इस क्रासिंग पर 775.30 मीटर लंबा और दो लेन का ओवरब्रिज बनेगा। ओवरब्रिज के बन बनने से पनकी मंदिर से भाटिया तिराहे मार्ग पर न सिर्फ यातायात का लोड कम होगा, बल्कि लोग पनकी मंदिर या कल्याणपुर सीधे आ और जा सकेंगे। दिल्ली रूट पर स्थित इस क्रासिंग पर भी 200 से अधिक बार फाटक बंद होता है। इस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु निगम 1.34 करोड़ रुपये से पुल (ओवर ब्रिज) बनवाएगा। इसका इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया है।

भारतीय रेलवे ने भी इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। सब कुछ तय समय में हुआ तो डेढ़ साल में पुल बन जाएगा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट की पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे में रुक-रुक कर पांच-छह घंटे बंद रहती है।

लोगों को जाम से मिलेगी निजात

इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 में भौंती की तरफ से या कालपी रोड की तरफ पनकी पड़ाव होते हुए हनुमान मंदिर, गंगागंज, शताब्दीनगर आदि मोहल्लों में आने-जाने वालों को क्रॉसिंग पर काफी देर इंतजार करना पड़ता है। क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान हैं। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विधान में मामला उठाया था। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इस क्रॉसिंग पर पुल बनवाने के लिए आग्रह करने के साथ ही ज्ञापन भी दिया था।

End Of Feed