Kanpur: होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छापेमारी में 4 महिलाएं और एक नाबलिग पकड़ी गई
कानपुर के कल्याणपुर इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने चार महिलाओं और एक नाबालिग लड़की को पकड़ा है। इसके अलावा यहां यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए एक युवक को भी पकड़ा गया है। वहीं होटल का मैनेजर मौके से फरार है।
होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा (सांकेतिक फोटो)
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मोहल्ले वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने कल्याणपुर इलाके के होटल में छापेमारी की। जहां से एक नाबालिग लड़की समते चार महिलाओं को पकड़ा गया है। साथ ही एक युवक भी होटल में पकड़ा गया है। उसने बताया कि वह सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए आया था। वहीं होटल का मैनेजर मौके से फरार हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नाबालिग को काम दिलाने के बहाने से बुलाया
कल्याणपुर इलाके के स्काई ब्लू होटल में छापेमारी कर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस होटल में महिलाएं अक्सर आकर रुका करती थी। जिन्हें होटल का मैनेजर अपने ग्राहकों के लिए बुलाता था। होटल में पकड़ी गई नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे काम दिलाने के बहाने से मैनेजर ने बुलाया था। वह पहली बार इस होटल में आई थी। पुलिस ने नाबालिग को नारी निकेतन में भेज दिया है।
ओयो नेटवर्क से जुड़ा है होटल
यह होटल ओयो नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ है। यहां से पुलिस ने एक युवक को भी पकड़ा है। युवक का कहना है कि उसने इस होटल में ऑनलाइन बुकिंग की थी। जब वह यहां आया तो होटल मैनेजर ने एक लड़की को उसके कमरे में भेज दिया। जब पुलिस ने इस होटल की जांच शुरू की तो मैनेज मौके से भाग निकला।
अनैतिक व्यापार की धारा में रिपोर्ट दर्ज
एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मोहल्ले वालों की शिकायत के बाद इस होटल पर छापेमारी की गई। यहां से चार महिलाएं और एक नाबालिग लड़की बरामद हुई है। इसके अलावा एक यात्री भी यहां से पकड़ा गया है। जिसका कहना है कि उसे ओयो से यह होटल मिला था। पुलिस ने इस मामले में अनैतिक व्यापार की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है और महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मैनेजर की भी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - MP में जन्माष्टमी की धूम, ग्वालियर से उज्जैन तक मंदिरों में विशेष आयोजन, करोड़ों के जेवरात से ठाकुरजी का श्रृंगार
कानपुर में इस ब्रांड के नाम पर सैकड़ों होटल
एसीपी ने कहा कि पुलिस ने चिंता की बात यह है कि कानपुर के कई इलाकों में इस ब्रांड के नाम पर सैकड़ों होटल चल रहे हैं। ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि क्या इन सभी होटल में इस तरह की गतिविधियां चल रही है? बता दें कि कानपुर में 6 महीने पहले ही पुलिस ने तीन होटलों में छापा मारा था। जिसमें दर्जनोँ महिलाओं और युवकों को पकड़ा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited