Kanpur Elevated: कानपुर के रामादेवी में प्रयागराज-इटावा एलिवेटेड हाईवे होगा बंद, एक महीने रहेगा डायवर्जन, रेलवे करेगा यह काम

Kanpur Elevated: कानपुर में रामादेवी चौराहा स्थित 300 मीटर एलिवेटेड हिस्सा एक माह बंद रहेगा। रेलवे ने चंदारी से रूमा के बीच तीसरी लाइन के लिए एलिवेटेड पुल के नीचे काम करने को एक माह का ब्लॉक मांगा है। ऐसे में एक महीने डायवर्जन रहेगा। रेलवे एवं एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने इस डायवर्जन के लिए निरीक्षण कर लिया है।

रामादेवी में प्रयागराज-इटावा एलिवेटेड हाईवे 300 मीटर होगा बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कानपुर में रामादेवी में प्रयागराज-इटावा एलिवेटेड हाईवे 300 मीटर होगा बंद
  • रूमा और लखनऊ से आने वाला ट्रैफिक होगा डायवर्ट
  • चंदारी से रूमा के बीच तीसरी लाइन के लिए रेलवे ने एक माह के लिए मांगा ब्लॉक

Kanpur Elevated Closed: उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रयागराज से इटावा जाने वाले हाईवे का रामादेवी चौराहा स्थित 300 मीटर एलिवेटेड हिस्सा एक माह बंद रखने का प्रस्ताव है। रेलवे ने एक माह के लिए एलिवेटेड पुल के नीचे कार्य करने के लिए ब्लॉक मांगा है। डायवर्जन होने पर प्रयागराज और लखनऊ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक एलिवेटेड हाईवे से रामादेवी सब्जी मंडी सर्विस लेन में डायवर्ट होगा। सर्विस लेन में 300 मीटर चलने के बाद वाहन फिर कट से एलिवेटेड हाईवे पर आ जाएंगे। फिलहाल इस कट से सरसौल की तरफ से आकर श्यामनगर या फिर अन्य मोहल्लों में जाने वाला ट्रैफिक मुड़ जाता है।

हाईवे के इस कट को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा, ताकि लंबे भारी ट्रक आराम से मुड़ सकें। यह डायवर्जन एक महीने रहेगा। चंदारी से रूमा के बीच तीसरी लाइन के लिए रेलवे ने ब्लॉक मांगा है। रेलवे एवं एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने इस डायवर्जन के लिए निरीक्षण कर लिया है।

डेढ़ लाख से ज्यादा वाहनों का लोडएलिवेटेड हाईवे पर प्रस्तावित डायवर्जन वाली जगह पर रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहनों का लोड रहता है। डायवर्जन का सबसे ज्यादा असर रामादेवी सब्जी मंडी से एलिवेटेड हाईवे से मिलने वाली सर्विस लेन पर पड़ेगा। हल्के वाहन और बसें श्यामनगर से होते हुए जाएंगी। टीआई राजवीर सिंह के अनुसार, डायवर्जन के दौरान रामादेवी सब्जी मंडी से सर्विस लेन होकर नौबस्ता-यशोदानगर जाने वाले टेंपो, बस और हल्के वाहनों को रामादेवी से पीएसी मोड़ और वहां से बाएं मुड़कर श्यामनगर पुल होते हुए बाईपास पर निकला जाएगा।

End Of Feed