Kanpur News: कानपुर में बनेगी 5 सड़कें, सीवर-पेयजल लाइन हटाने में लगेगा करोड़ रुपये का खर्च
Kanpur News: कानपुर में सीएम ग्रिड रोड योजना के तहत निर्माण के लिए पांच सड़कों को चिन्हित किया गया है। इन सड़कों पर निर्माण का कार्य शुरू होने से पहले सीवर और पेयजल की लाइन को निकालने की तैयारी की जा रही है।
कानपुर में बनेगी 5 सड़कें
Kanpur News: कानपुर में मुख्यमंत्री ग्रिड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी योजना (CM Grid Scheme) के तहत नगर निगम प्रदेश में 5 सड़के बनाने की तैयारी कर रही है। इसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। कानपुर के जिन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा, वहां से पहले सीवर और पेयजल की लाइनों को हटाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन पेयजल और सीवर की लाइनों को निकालने के लिए करोड़ों रुपये का खर्च होगा। इन लाइनों को निकालने से लेकर इन्हें शिफ्ट करने तक की पूरा कार्य, एक ड्राफ्ट तैयार करके किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में लीकेज आदि ठीक करने के लिए पूरी सड़क को खोदना न पड़े।
आपने देखा होगा कि सीवर से संबंधित कार्य करने के लिए पूरी सड़के खोदी जाती है, जिससे सड़कों के पुनः निर्माण के लिए अच्छा खासा खर्च लगता है, इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है और लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन्हें शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, ताकि आने वाले समय में सीवर या पेयजल लाइन से संबंधित किसी भी समस्या से निपटने के लिए रोड की खुदाई न करनी पड़े।
ये भी पढ़ें - Kanpur News: घाटमपुर में आठ मई को सीएम योगी की जनसभा, बदले यातायात के नियम; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
सीएम ग्रिड योजना से बनेंगी ये सड़के
कानपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली 5 सड़कों का चुनाव कर लिया गया है। सड़कों के नाम इस प्रकार है -
➮ घंटाघर से परेड चौराहा होते हुए ग्रीनपार्त चौराहा
➮ राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री होते हुए हमीरपुर रोड
➮ बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हुए हमीरपुर मुख्य मार्ग
➮ बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस
➮ बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा ऑफिस
सीवर और पेयजल लाइन हटाने के लिए करोड़ों का खर्च
सड़क निर्माण से पहले सीवर और पेयजल लाइनों को हटाने के लिए और उन्हें शिफ्ट करने के लिए जलकल विभाग द्वारा 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया है। नगर निगम द्वारा परीक्षण करने के बाद मुहर लगाने का इंतजार किया जा रहा है ताकी कार्य को शुरू किया जा सके। बता दें कि सड़क निर्माण के लिए पहले केवल घरेलू लाइन और केबल लाइन हटाई जानी थी। लेकिन बाद में इस फैसले में बदलाव करते हुए सीवर और पेयजल लाइनों को हटाने का फैसला लिया गया। बता दें कि ये फैसला चेन्नई और बेंगलुरु की तर्ज पर लिया गया है।
इन कार्य को पूरा करने के लिए जलकल विभाग ने पांचों सड़कों का सर्वे किया और उसकी एक रिपोर्ट तैयार की। साथ ही जलकल द्वारा पाइप लाइनों को हटाने का खाका भी तैयार कर लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सड़कों के निर्माण के लिए अभी तक टेंडर नहीं खोला गया। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। चुनाव के खत्म होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 25 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
Live Aaj Mausam Ka AQI 25 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में घटा AQI, आज 'खराब' स्तर पर हवा, जाने अन्य शहर में प्रदूषण का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में पारा लुढ़का, कोहरे से दिन की शुरुआत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस, इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित
Maharashtra: अंबरनाथ में फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, दूर से दिखा धुएं का गुब्बार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited