Kanpur News: कानपुर में बनेगी 5 सड़कें, सीवर-पेयजल लाइन हटाने में लगेगा करोड़ रुपये का खर्च

Kanpur News: कानपुर में सीएम ग्रिड रोड योजना के तहत निर्माण के लिए पांच सड़कों को चिन्हित किया गया है। इन सड़कों पर निर्माण का कार्य शुरू होने से पहले सीवर और पेयजल की लाइन को निकालने की तैयारी की जा रही है।

कानपुर में बनेगी 5 सड़कें

Kanpur News: कानपुर में मुख्यमंत्री ग्रिड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी योजना (CM Grid Scheme) के तहत नगर निगम प्रदेश में 5 सड़के बनाने की तैयारी कर रही है। इसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। कानपुर के जिन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा, वहां से पहले सीवर और पेयजल की लाइनों को हटाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन पेयजल और सीवर की लाइनों को निकालने के लिए करोड़ों रुपये का खर्च होगा। इन लाइनों को निकालने से लेकर इन्हें शिफ्ट करने तक की पूरा कार्य, एक ड्राफ्ट तैयार करके किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में लीकेज आदि ठीक करने के लिए पूरी सड़क को खोदना न पड़े।

आपने देखा होगा कि सीवर से संबंधित कार्य करने के लिए पूरी सड़के खोदी जाती है, जिससे सड़कों के पुनः निर्माण के लिए अच्छा खासा खर्च लगता है, इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है और लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन्हें शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, ताकि आने वाले समय में सीवर या पेयजल लाइन से संबंधित किसी भी समस्या से निपटने के लिए रोड की खुदाई न करनी पड़े।

End Of Feed