मेट्रो बनी जी का जंजाल! 10 महीने Kanpur झेलेगा जाम का झाम, बदल जाएगा ये रास्ता

Kanpur Traffic Diversion : कानपुर में मेट्रो ट्रैक के निर्माण के कारण शहरवासी कई महीनों से जाम का झाम झेल रहे हैं। अब एक बार फिर डबल पुलिया चौक से विजय नगर की तरफ मेट्रो स्टेशन के निर्माण के चलते 10 महीने के लिए यातायात डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है।

कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन

Kanpur Traffic Diversion : कानपुर शहर को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। पिछले कई सालों से पूरा शहर धूल-धुआं मिट्टी से भर गया है। भूमिगत और एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुदाई का कार्य चलता रहा है। हालांकि, कई क्षेत्रों में कार्य पूरा होने के बाद लोगों को मेट्रो का लाभ मिल रहा है। अब फिर डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य डबल पुलिया चौक से विजय नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर ही होना है, जिसके लिए तीन चरणों में 10 महीने के लिए यातायात डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो बैरिकेडिंग लगाकर साइनेज बोर्ड लगाकर और दुकानों मकानों के लिए उचित पैदल मार्ग का प्रबंध करके यातायात प्रबंधन करेगा।

डबल पुलिया-विजय नगर तक बदलेगा ट्रैफिक

उधर, घंटाघर पर मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसको इसी साल जुलाई तक पूरा करना है। साथ ही नौबस्ता एलिवेटेड रूट पर नौबस्ता तक कार्य पूरा कर मेट्रो चलाने का प्लान है। वहीं, अब डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य डबल पुलिया चौक से विजय नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर कराया जाना है, जिसके लिए तीन चरणों में 10 महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि, इस दौरान जाम देखने को मिल सकता है। लिहाजा, निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो बैरिकेडिंग लगाकर, साइनेज बोर्ड लगाकर और दुकानों और मकानों के लिए उचित पैदल मार्ग का प्रबंध करके यातायात प्रबंधन करेगा। यातायात सुचारु करने के लिए मेट्रो ट्रैफिक मार्शल भी तैनात करेगी।

डायवर्जन से लोगों की आफत

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो निर्माण के चलते देवकी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच डायवर्जन 25 फरवरी को किया गया था। हालांकि, डायवर्जन लागू करने के बाद सड़कों के किनारे अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यातायात अव्यवस्थित बना रहता है। लिहाजा, अक्सर जाम लगता है। इसके अलावा निर्माण कार्य क्षेत्र के बीच पड़ने वाले मकानों और दुकानों के लिए पैदल मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त न होने से लोगों और व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

End Of Feed