बड़ी राहत: कानपुर में रेलवे और डाकघर अब ग्राहक के घर पहुंचाएगा पार्सल, जानिए कब शुरू होगी सुविधा
Indian Railways Door to Door Rail Post: उत्तर मध्य रेलवे ने डोर-टू-डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सुविधा की शुरुआत कर दी है। रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। डोर टू डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के जरिए अब ग्राहकों को बुक किए गए पार्सल का डोर-टू-डोर पिक-अप और डिलीवरी किया जाएगा। अब ग्राहकों को चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।
रेलवे अब घर पहुंचाएगा पार्सल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
- कानपुर में रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब घर पहुंचेंगे पार्सल
- पार्सल पैकेट की बुकिंग कराने वालों को नई सहूलियत
- लखनऊ ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बुकिंग कराने वालों को मिलेगी मिलेगी
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने डोर-टू-डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा शुरू की है। रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के जरिए अब ग्राहकों द्वारा बुक किए पार्सल को डोर-टू-डोर पिक-अप और डिलीवरी किया जाएगा। इस सेवा के संचालन से ग्राहकों को अब ट्रेन से अपना सामान भेजने और उसे प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डोर-टू-डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के लिए भारतीय रेलवे और भारतीय डाक साथ में मिलकर काम करेंगे। सेवा के जरिए डाक विभाग के कर्मचारी ही ग्राहक के घर जाकर पार्सल कलेक्ट करेंगे और ग्राहक के घर उसकी डिलीवरी भी करेंगे।संबंधित खबरें
दरअसल, 26 जनवरी से रेलवे और डाक विभाग पार्सल पैकेट की बुकिंग कराने वालों को नई सहूलियत देने जा रहा है। अब कोई भी व्यक्ति अपने माल की बुकिंग का फोन करेगा तो डाक विभाग घर से माल पिक करने के बाद तय स्थान पर भेज देगा।संबंधित खबरें
सप्ताह में एक दिन जाएगी और एक दिन आएगी यह ट्रेनयह सुविधा गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से सूरत से गोरखपुर वाया कानपुर सेंट्रल, लखनऊ ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को मिलेगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन जाएगी और एक दिन वापस आएगी। रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी और प्रवर डाक अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का दौरा किया। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की थी, जरूरत के सामान को पहुंचाने के लिए पार्सल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन भी किया गया था। अब इस सेवा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए पार्सल पैकेटों को डोर-टू-डोर डिलीवरी देने की सेवा शुरू की गई है।
एक ही सेंटर पर मिलेंगी सारी सुविधाएंयोजना के मुताबिक ग्राहक का पार्सल एक विशेष तरह के डिजाइन किए गए बॉक्स में पैक होगा। फिर पार्सल ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पार्सल को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। योजना के तहत पार्सल का ट्रांसपोर्टेशन टाइम टेबल ट्रेन से होगा, जिससे देश के किसी भी कोने में पार्सल की डिलीवरी समय से और सुपरफास्ट तरीके से होगी। ग्राहक को पार्सल की बुकिंग और डिलीवरी के लिए सिर्फ डाक विभाग के कर्मचारी से ही संपर्क साधना होगा, जिसके लिए डाक विभाग तरफ से एकत्रीकरण केंद्र की स्थापना की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited