Indian Railway: रेलवे का बड़ा फैसला, जुलाई तक चलती रहेंगी कानपुर- एलटीटी समेत छह ट्रेनें

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कानपुर- एलटीटी समेत छह ट्रेनें के संचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया है। रिजर्वेशन की सुविधा भी बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, अब यह ट्रेनें जुलाई तक चलेंगी। इन ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्री अब रिजर्वेशन करा सकेंगे।

कानपुर-एलटीटी समेत छह ट्रेनें के संचालन में रेलवे ने किया विस्तार (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला
  • कानपुर-एलटीटी समेत छह ट्रेनें के संचालन में विस्तार
  • अब जुलाई तक चलेंगी यह ट्रेनें, रिजर्वेशन करा सकेंगे यात्री


Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर या गुजरने वाली कानपुर-एलटीटी समेत छह ट्रेनें के संचालन में विस्तार किया है। गर्मियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है। अभी यह ट्रेनें मार्च तक चलनी थीं। अग्रिम तारीखों के लिए रिजर्वेशन की सुविधा भी बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन ने गर्मियों के मद्देनजर चल रही एलटीटी समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। अब यह ट्रेनें जुलाई तक चलेंगी। इन ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्री अब रिजर्वेशन करा सकेंगे।

संबंधित खबरें

रेलवे के अनुसार, कानपुर सेंट्रल से 04151 ट्रेन हर शुक्रवार सात अप्रैल से 30 जून तक संचालित की जाएगी। एलटीटी से 04152 हर शनिवार आठ अप्रैल से एक जुलाई तक चलती रहेगी। कानपुर सेंट्रल से 01905 हर सोमवार तीन अप्रैल से 26 जून तक चलती रहेगी।

संबंधित खबरें

फर्रुखाबाद से कासगंज के बीच 15 को नहीं चलेगी स्पेशल ट्रेनइसके अलावा, अहमदाबाद से 01906 हर मंगलवार को चार अप्रैल से 27 जून तक संचालित की जाएगी। ट्रेन 04121 एक्सप्रेस सुबेदारगंज सेन गुरुवार से छह अप्रैल से 29 जून तक संचालित की जाएगी। सिकंदराबाद से 04122 एक्सप्रेस हर शुक्रवार सात अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। फर्रुखाबाद और कासगंज के बीच रुदायन स्टेशन पर पैदल यात्री पुल के गार्डर रखने की वजह से 15 फरवरी को 15040 स्पेशल ट्रेन फर्रुखाबाद से कासगंज के बीच नहीं चलेगी। हालांकि अनवरगंज से फर्रुखाबाद के बीच इसका संचालन होगा। यह जानकारी इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed