यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें.. कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर 42 दिनों तक 700 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 172 गाड़ियां रद्द, इस वजह से रहेगा मेगा ब्लॉक

Cancelled Train List: उत्तर रेलवे के उन्नाव स्थित गंगा रेलवे पुल का अप ट्रैक जर्जर हो चुका है। जिसकी मरम्मत का कार्य 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस कारण 42 दिनों तक रोजाना 9 घंटे 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी और 172 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

train

सांकेतिक फोटो

Cancelled Train List: कानपुर-रेलवे रेल रूट पर 42 दिनों तक 700 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दरअसल उत्तर रेलवे के उन्नाव स्थित गंगा रेल पुल के अप ट्रैक पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। पुल पर पड़ी लोहे की चादरें (ट्रफ) गल गई हैं, जिस कारण अप ट्रैक पर अब एच-बीम जाली जाएंगी। इस कारण 42 दिनों तक रोजाना 9 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा। यह मरम्मत कार्य 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रोजाना 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस कारण 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 172 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है और कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

रेलवे गंगापुल के अप ट्रैक पर ट्रफ के पूरी तरह गलने से हालत बेहद खराब है। ट्रफ की गिट्टी आए दिन गिरती रहती है। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। बीती 6 फरवरी से रेलवे विभाग द्वारा गंगापुल क्रांसिग पर डेड स्टॉप कॉशन लगाया गया है। इस कारण लखनऊ से कानपुर की ओर रवाना होने वाली सभी ट्रेनें गंगापुल क्रासिंग पर 1-2 मिनट तक रुकती हैं, जिसके बाद ट्रेनें कानपुर की ओर 10 के कॉशन से रवाना हो रही हैं। पुल पर अप ट्रैक पर 20 मार्च से पुराने ट्रफ को हटाकर नए एचबीम स्लीपर को डाला जाएगा। रेलवे विभाग की ओर से इस मरम्मत कार्य का शेड्यूल निर्धारित कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके तहत मेगा ब्लॉक लेने से 700 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी।

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

गंगा रेलवे पुल पर मरम्मत कार्य के चलते 42 दिन तक मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। जिससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को समस्या होगी। रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेन नंबर 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस को देरी से चलाया जाएगा। वहीं 172 ट्रेनों को 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रद्द किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कुछ दिन के लिए कैंसिल किया गया है।

लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 2571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12595 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22539 मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

ये ट्रेनें कुछ दिन तक रहेंगी निरस्त

  • ट्रेन नंबर 00919 सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 17, 24, 31 मार्च और 7, 14 व 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 00920 झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) को 19, 26 मार्च और 2, 9, 16 व 23 अप्रैल को निरस्त किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) को 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 व 25 अप्रैल रद्द किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) को 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 व 28 अप्रैल कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 व 25 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 09466 स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 व 28 अप्रैल को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 05305 छपरा-आनंद विहार स्पेशल (अप) को 20, 24, 27, 31 मार्च और 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 अप्रैल रद्द किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल (डाउन) को 22, 26, 29 मार्च और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 अप्रैल को निरस्त किया गया है।

20 मार्च से 30 अप्रैल तक रोजाना रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नाम
14123प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
14124कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
11109वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
11110लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
22453लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन)
22454वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)
51813/01823वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
51814/01824लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (अप)
54101/04101प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (अप)
54102/04102कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (डाउन)
54153/04153रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (अप)
54154/04154कानपुर-रायबरेली पैसेंजर (डाउन)
54325/04327सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर (अप)
54326/04328कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर (डाउन)
54335/04341बालामऊ-कानपुर पैसेंजर (अप)
54336/04342कानपुर-बालामऊ पैसेंजर (डाउन)
55345/05379लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (अप)
55346/05380कासगंज-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
64203/04213लखनऊ-कानपुर मेमू (अप)
64204/04214कानपुर-लखनऊ मेमू (डाउन)
15083छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (अप)
15084फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (डाउन)
12179लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
12180आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
14101प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (अप)
14102कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (डाउन)
14217ऊंचाहार एक्सप्रेस (अप)
14218ऊंचाहार एक्सप्रेस (डाउन)
11124बरौनी-ग्वालियर मेल (अप)
20104गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)
2563बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप)
2569दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप)
2564नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष (डाउन)
2570नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष (डाउन) समेत अन्य।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited