कानपुर में पैरों तले जमीन खिसकी, सीवर लाइन, मकान, पार्क सब धंस रहे; वजह कर रही हैरान
Kanpur News: चूहों के आतंक से कानपुर के लोग परेशान हो चुके हैं। घरों से लेकर सीवर लाइन और पुटफाथ को खोखला कर दिया है। ये चूहे हर साल लाखों रुपये का नुकसान कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए नगर निगम और जलकल विभाग कारगर उपाय ढूंढ रहे हैं।
कानपुर में चूहों का आतंक
Kanpur News: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। घर-घर में माता की चौकी सजाई गई है। लेकिन, दूसरी तरफ गणेश के वाहन मूषक राज ने कानपुर के घरों में आतंक मचा रखा है। ये चूहें सड़क के बेसहारा जानवरों से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। शहरों में इन चूहों ने कई जगह सीवर लाइन, मकान और पार्कों को खोद डाला है। इतना ही नहीं, कौशलपुरी में चूहों ने खोद-खोदकर फुटपाथ को भी खोखला कर दिया है, जिस वजह से सड़के धंसने लगी हैं। इन चूहों ने सीवर लाइन भी खोद डाली है।
चूहों के आंतक के कारण बरसात में लाइन चोक होने से जलभराव होता है। ये चूहे हर साल लाखों रुपये का नुकसान कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए नगर निगम और जलकल विभाग कारगर उपाय ढूंढ रहे हैं।
चूहों का खौफनाक आतंक
गुमटी नंबर पांच क्रासिंग से जुड़े कौशलपुरी इलाकों में चूहों का खौफनाक आतंक फैला हुआ है। इन जूहों ने फुटपाथ तक को खोद डाला है। हालत ये है कि मेन सड़क से लेकर गलियों तक के फुटपाथ धंस रहे हैं, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। परशुराम वाटिका बेनाझाबर में चूहों ने कई जगह छेद कर डाला है। यहां का पाथवे पिछले साल ही ठीक कराया गया था। चूहों ने कई जगह मिट्टी खोदकर इन सड़कों को खोखला कर दिया है, जिससे फुटपाथ बैठ गया है।
ये भी पढ़ें- इंदिरापुरम और नोएडा को 3 दिन तक नहीं मिलेगा गंगातल, जानिए क्या है वजह
फुटपाथ को कर डाला खोखला
चूहों ने कौशलपुरी में फुटपाथ खोदकर खोखला कर दिया है। घरों में भी बिल बना दिए हैं। ये चूहे हजारों रुपये का नुकसान कर रहे हैं। कौशलपुरी परशुराम वाटिका में कई जगह चूहों ने बिल बना दिए हैं। पाथवे धंस गया है। बिलों को मलबा डालकर बंद करा दिया जाता है। चूहों पर अंकुश लगाने के लिए उपाय ढूंढे जा रहे हैं।
चूहों से परेशान लोग
यहां के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पाथवे ऊंचा नीचा होने के कारण टहलने में दिक्कत होती है। यहां के गुमटी-डा नंबर पांच, गांधीनगर, पीरोड में पाकों और लोगों के घरों में चूहों ने बिल बना दिए हैं। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने परशुराम वाटिका में चूहों के बिलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
ढूंढ़े जा रहे बचने के उपाय
कौशलपुरी परशुराम वाटिका में कई जगह चूहों ने बिल बना दिए हैं, जिस वजह से पाथवे धंस गए हैं। हर बार बिलों को मलबा डालकर बंद करा दिया जाता है। चूहों पर अंकुश लगाने के लिए उपाय ढूंढे जा रहे हैं। क्षेत्र में शायद ही कोई फुटपाथ होगा जो चूहों ने न खोदा हो। खोखला कर दिया है।
80% सीवर लाइन किए खोखले
आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां चूहों के वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। चूहों ने 80 फीट रोड में सीवर लाइन खोखली कर दी थी। जुलाई 2018 में डाट नाला धंसने से सड़क बैठ गई थी। अगस्त 2022 में खपरा मोहाल पुल में चूहों ने गड्ढा कर दिया था, जिससे वो धंस गया था। इसके साथ ही कलक्टरगंज, सीपीसी गोदाम, सेंट्रल स्टेशन में भी चूहों ने बिल खोद दिए हैं। चूहों ने कौशलपुरी में फुटपाथ खोदकर खोखला कर दिया है। घरों में भी बिल बना दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited