Unnao : पुलिस के साथ लूट के आरोपियों की मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

उन्नाव में लूट के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।

उन्नाव में लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

Unnao Police Encounter: उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट के मामले का एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 29 अगस्त को गांव केवला की निवासी उमा के साथ लूटपाट की थी। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

आरोपी के पैर में लगी गोली

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी, तभी नवाबगंज पक्षी विहार के पीछे रिंग रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की गई। सिंह ने बताया कि रुकने के बजाय मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली एक आरोपी के पैर में जा लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और नकद बरामद

सिंह ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान इरफान अहमद के रूप में हुई जिसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और 3,250 रुपये बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उसे नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
End Of Feed