सपा ने कानपुर दुर्घटना को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- घायलों को बाइक पर अस्पताल ले जाया गया

Kanpur Accident: शनिवार रात कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर तालाब में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे में कई बच्चे और महिलाएं भी घायल हैं। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है।

कानपुर हादसे में 26 लोगों की मौत।

मुख्य बातें
  1. समाजवादी पार्टी ने कानपुर दुर्घटना को लेकर यूपी सरकार पर साधा निशाना
  2. घायलों को बाइक पर अस्पताल ले जाया गया- समाजवादी पार्टी
  3. मृतकों के परिवार से मिले सीएम योगी

Kanpur Accident: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि कानपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में घायल लोगों को पुलिस या प्रशासन से तत्काल मदद नहीं मिली। गंभीर रूप से घायलों को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने का दावा करने वाले एक गांव के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति कभी इतनी खराब नहीं रही है।

संबंधित खबरें

घायलों को बाइक पर अस्पताल ले जाया गया- समाजवादी पार्टीसमाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट (Tweet) किए गए वीडियो में एक गांववाला न्यूज चैनल के रिपोर्टर से कहता है कि कुल 78 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन दुर्घटना के बाद वह जीवित थे। एंबुलेंस (Ambulance) नहीं आई, न ही उन्हें पुलिस (Police) की मदद मिली। हम उन्हें मोटरसाइकिल पर अस्पतालों में ले गए। साथ ही कहा कि जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे और जब तक पुलिस पहुंची, तब तक कुछ को मृत घोषित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) की स्थिति इससे ज्यादा खराब कभी नहीं रही। बीजेपी सरकार की विफलता का खामियाजा जनता भुगत रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed