Kanpur: चलती स्कूल बस के ब्रेक हुआ फेल, खतरे में पड़ी 40 बच्चों की जिंदगी, चालक की सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा

Kanpur News: कानपुर में बुधवार को एक एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बच्‍चों को लेकर स्‍कूल जा रही एक स्‍कूल बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पास में लगे एक पोल से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटे आई हैं। सभी बच्‍चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

ब्रेक फेल होने से स्‍कूली बस अनियंत्रित हो पोल से टकराई

मुख्य बातें
  • 40 बच्‍चों को लेकर सुबह स्‍कूल जा रही थी बस
  • मैनावती मार्ग परन आजाद नगर में फेल हुआ ब्रेक
  • ड्राइवर ने बस की स्‍पीड धीमी कर पोल से टकरा दिया
कानपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर में आजाद नगर के पास मैनावती मार्ग पर बच्‍चों को लेकर स्‍कूल जा रही एक बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर कर पास के यूनीपोल से जा टकराई। बताया जा रहा है कि, बस को बड़े हादसे से बचाने के लिए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए यह टक्‍कर की, नहीं तो यह टक्‍कर दूसरी गाड़ी के साथ होकर बड़े हादसे में तब्‍दील हो सकती थी। इस टक्‍कर के बाद बस में सवार किसी भी छात्र को चोट नहीं आई, बस ड्राइवर को हल्‍की चोटे आई हैं। हादसे के बाद बच्‍चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया।
संबंधित खबरें
कानुपर पुलिस ने बताया कि, सिंहपुर स्थित एक निजी स्कूल की एक बस करीब 40 बच्‍चों को लेकर सुबह स्‍कूल जा रही थी। जब वह आजाद नगर पहुंची तो अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए। पुलिस के अनुसार, ब्रेक फेल होते ही ड्राइवर ने बस की स्‍पीड कम कर ली। हालांकि इसके बाद भी बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सड़क किनारे लगे यूनीपोल से बस को टकरा दिया।
संबंधित खबरें

हादसा होते ही बच्‍चों में मच गई चीख-पुकारहादसे के बाद बस में बैठे बच्‍चों के बीच डर के कारण चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बच्चों को बस के अंदर से बाहर निकाला और उन्‍हें समझाकर शांत कराया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस और स्कूल प्रबंधन को दी गई। जिसके बाद स्‍कूल की तरफ से दूसरी बस भेज कर बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। इस हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी है। ड्राइवर से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed