उन्नाव में हैरान करने वाली घटना, जिंदा दफन हुआ युवक, खाकी की अटकी सांसे, युवक को बाहर निकाला, ये था मामला

उन्नाव के गांव ताजपुर से सामने आई हैरान करने वाली घटना, जहां एक युवक ने जीवित समाधि ले ली। इसमें उसके चार दोस्तों ने सहयोग किया। पुलिस त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंची व जल्दी से युवक को जमीन खोदकर बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने जिंदा समाधि लेने वाले युवक सहित 4 युवकों को हिरासत में लिया है।

उन्नाव में हैरान करने वाली घटना, जिंदा दफन हुआ युवक

यूपी के उन्नाव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना गांव ताजपुर की है, जहां एक युवक ने जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होने का अवधारणा के चलते जीवित समाधि ले ली। इसमें उसके चार दोस्तों ने सहयोग किया। जिंदा दफन होने के मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंची व जल्दी से युवक को जमीन खोदकर बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने जिंदा समाधि लेने वाले युवक सहित 4 युवकों को हिरासत में लिया है।

संबंधित खबरें

आसीवान थाने के एसएचओ अनुराग सिंह के मुताबिक गांव ताजपुर के 22 वर्षीय युवक की मां बचपन में गुजर गई थी। अब उसे लगा कि जीवित समाधि लेने से मोक्ष मिलता है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसएचओ के मुताबिक घटना की जानकारी महकमे के आला अधिकारियों को दी गई है। आदेश के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें

मोक्ष पाने की चाहत में ली जीवित समाधि एसएचओ के मुताबिक युवक गांव के बाहर एक झोंपड़ी बनाकर गत 4 साल से रह रहा था। इस दौरान वह मां कालिका की मूर्ति स्थापित कर उसकी आराधना कर रहा था। नवरात्रि के मौके पर उसने मोक्ष पाने की चाहत में जीवित समाधि लेने का फैसला किया। इसके लिए उसने अपने चार दोस्तों की मदद ली। एसएचओ के मुताबिक सूचना के बाद मौके पर गए तो उसके दोस्त उसकी समाधि बनाने के बाद ऊपर लाल ध्वजा फहरा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने त्वरित गति से मिट्टी हटवाकर युवक को गड्ढे से जीवित बाहर निकाला। पूछताछ में उसके दोस्तों ने बताया कि, उसे इसके लिए रोका गया मगर वह अपनी जिद पर अड़ा रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed